उन्नाव के खिलाड़ियों को मिलेगा राज्यस्तरीय मंच — वॉलीबॉल एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में अहम फैसले

 

 

 

 

  • ग्रामीण से जिला स्तर तक होगी यूथ वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं, अक्टूबर में राज्यस्तरीय निर्णायक परीक्षा में उन्नाव के खिलाड़ी भी होंगे शामिल

 

कानपुर, 09 अगस्त।

लखनऊ के के. डी. सिंह बाबू स्टेडियम के सभागार में 8 अगस्त को उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल दिवस पर उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और एसोसिएशन अध्यक्ष बृजेश पाठक ने की। इस दौरान उन्नाव जनपद से विजय प्रकाश तिवारी और तुषार गौरव दुबे ने प्रतिनिधित्व किया।

वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी

बैठक में वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव रामानंद चौधरी और प्रदेश महासचिव सुनील तिवारी मौजूद रहे। उन्नाव के प्रतिनिधियों ने दोनों का स्वागत किया। बैठक में खेल को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

ग्रामीण से राज्य स्तर तक प्रतियोगिताएं

निर्णय लिया गया कि उन्नाव में ग्रामीण स्तर से जिला स्तर तक यूथ वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इनसे चयनित टीम बलिया में प्रस्तावित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।

अक्टूबर में निर्णायक परीक्षा

बैठक में यह भी तय हुआ कि अक्टूबर 2025 में प्रस्तावित राज्य स्तरीय वॉलीबॉल निर्णायक परीक्षा में उन्नाव के खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा और इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाएगा।

उन्नाव स्टेडियम और भविष्य की योजनाएं

उन्नाव प्रतिनिधियों ने पदाधिकारियों को निर्माणाधीन वॉलीबॉल कोर्ट की जानकारी दी और भविष्य में खेल निदेशालय के समन्वय से राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन का अनुरोध किया। महासचिव सुनील तिवारी ने उन्नाव के खिलाड़ियों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

Leave a Comment