जेएमडी स्कूल की आदया और श्राविका ने तैराकी में लहराया परचम

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • CBSE ईस्ट जोन इंटर स्कूल स्विमिंग चैंपियनशिप में जीते 5 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज, स्कूल और शहर का नाम किया रोशन

 

Kanpur 8 August:

‘सीबीएसई’ ईस्ट जोन अंतर विद्यालयी तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन 2 से 5 अगस्त तक डीपीएस, पूर्व-पटना में हुआ। चार दिन चली इस प्रतियोगिता में पूर्व क्षेत्र के लगभग 284 स्कूलों के 2800 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में 11, 14, 17 और 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिकाएं शामिल हुए। कानपुर तैराकी संघ के श्री प्रकाश अवस्थी इस प्रतियोगिता के ऑब्जर्वर रहे।

जेएमडी स्कूल की शानदार उपलब्धि

कानपुर के लगभग 18 सीबीएसई स्कूलों ने भाग लिया, जिनमें मैनावती स्थित जेएमडी स्कूल की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 8 पदक जीते—5 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज।

14 वर्ष से कम आयु वर्ग में आदया गुप्ता ने 50 मी., 100 मी. और 200 मी. में 3 गोल्ड तथा इंडिविजुअल मिडले में 1 ब्रॉन्ज जीता।

17 वर्ष से कम आयु वर्ग में श्राविका अवस्थी ने 50 मी. बटरफ्लाई और 50 मी. फ्रीस्टाइल में 2 गोल्ड तथा इंडिविजुअल मिडले 100 मी. में 1 सिल्वर मेडल हासिल किया।

खिलाड़ियों का सम्मान और कोच की सराहना

इस उपलब्धि पर स्कूल के चेयरमैन श्री संजीव दीक्षित, डायरेक्टर श्रीमती चाहत दीक्षित और प्रधानाचार्य श्रीमती मलिका अरोड़ा ने विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया। साथ ही प्रशिक्षकों नंदकिशोर त्यागी और आयुषी पांडे की मेहनत की सराहना की।

जेएमडी स्पोर्ट्स एकेडमी की सफलता

जेएमडी स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने 10 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपनी क्षमता साबित की।

Leave a Comment