साउथ जोन तीरंदाजी टीम के कोच बने वैभव गौड़

 

 

 

  • लगातार चौथे वर्ष मिली कमान, आगामी CISCE रीजनल तीरंदाजी प्रतियोगिता लखनऊ में टीम को करेंगे प्रोत्साहित
  • ला मार्टिनियर कॉलेज में 8-9 अगस्त को प्रतियोगिता

 

 

कानपुर, 6 अगस्त।

आगामी CISCE तीरंदाजी रीजनल प्रतियोगिता 8 और 9 अगस्त को लखनऊ के प्रतिष्ठित ला मार्टिनियर कॉलेज में आयोजित हो रही है। इस प्रतियोगिता में देशभर से चयनित छात्र-खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। कानपुर के अनुभवी तीरंदाजी प्रशिक्षक वैभव गौड़ को इस बार भी साउथ जोन टीम की कमान सौंपी गई है। यह लगातार चौथा अवसर है जब उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है।

खिलाड़ियों को मिलेगा श्रेष्ठ मार्गदर्शन

इस नियुक्ति पर तीरंदाजी संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए वैभव गौड़ को बधाई दी और कहा कि उनके मार्गदर्शन से खिलाड़ियों को श्रेष्ठ दिशा मिलेगी।

वैभव गौड़ ने जताया सम्मान और संकल्प

कोच वैभव गौड़ ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “यह मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं पूरी ऊर्जा और समर्पण के साथ खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दूँगा ताकि वे अपने प्रदर्शन से क्षेत्र और देश का नाम रोशन करें।”

Leave a Comment