ग्रीन पार्क में 6 से 8 अगस्त तक आयोजित होगी ‘अस्मिता खेलों इंडिया महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता’

 

 

 

  • प्रदेश भर की महिला ताइक्वांडो खिलाड़ी करेंगी दमखम का प्रदर्शन

 

कानपुर, 4 अगस्त 2025

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 06 अगस्त से 08 अगस्त 2025 तक अस्मिता खेलों इंडिया महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की सब जूनियर, कैडेट्स, जूनियर और सीनियर वर्ग की महिला ताइक्वांडो खिलाड़ी भाग लेंगी।

6 अगस्त को दोपहर 4 बजे होगा उद्घाटन

प्रतियोगिता का शुभारंभ 6 अगस्त को दोपहर 4 बजे किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में पूमसे और क्योरगी दोनों श्रेणियों में मुकाबले होंगे।

स्वर्ण पदक विजेताओं को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर

इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जो भी खिलाड़ी स्वर्ण पदक जीतेंगी, उन्हें राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। यह प्रतियोगिता प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच प्रदान करने का सुनहरा अवसर है।

आयोजन सचिव ने दी जानकारी

प्रतियोगिता से जुड़ी जानकारी आयोजन सचिव रोमी सिंह द्वारा साझा की गई। उन्होंने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और प्रतियोगिता खेल भावना व पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई जाएगी।

Leave a Comment