कानपुर मंडलीय पावरलिफ्टिंग और ओपन बेंच प्रेस चैंपियनशिप-2025 का भव्य समापन, वीएसएसडी कॉलेज ने मारी बाज़ी

 

 

 

  • तीन वर्गों की प्रतिस्पर्धा में कुल मिलाकर 100+ पदकों का वितरण, ‘स्ट्रांग मैन’ और ‘स्ट्रांग वूमन ऑफ कानपुर’ खिताब भी घोषित
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय में हुआ दो दिवसीय आयोजन
  • टॉप तीन टीमों में वीएसएसडी कॉलेज, आरकेएम जिम और डीपीएस कल्याणपुर
  • महिला वर्ग में शिवानी, पूनम और सुहानी ने दिखाया दम, पुरुष वर्ग में प्रभजोत, अभिषेक और वीरेंद्र रहे श्रेष्ठ

 

कानपुर, 04 अगस्त 2025
पंडित दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय, नवाबगंज कानपुर में दो दिवसीय कानपुर मंडलीय पावरलिफ्टिंग, ओपन बेंच प्रेस (महिला/पुरुष) एवं द्वितीय इंटर स्कूल बेंच प्रेस चैंपियनशिप – 2025 का सफल आयोजन संपन्न हुआ। समापन अवसर पर टीम विजेताओं और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की घोषणा की गई।

ओवरऑल टीम विजेता

▪️पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप (पुरुष/महिला):

  • प्रथम स्थान: वीएसएसडी कॉलेज, कानपुर
  • द्वितीय स्थान: आरकेएम जिम, कानपुर
  • तृतीय स्थान: ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल, कानपुर

🔻 ओपन बेंच प्रेस चैंपियनशिप (पुरुष/महिला):

  • प्रथम स्थान: वीएसएसडी कॉलेज, कानपुर
  • द्वितीय स्थान: पं. दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय
  • तृतीय स्थान: आरकेएम जिम

🔻 इंटर स्कूल बेंच प्रेस:

  • प्रथम स्थान: डीपीएस कल्याणपुर
  • द्वितीय स्थान: पं. दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय
  • तृतीय स्थान: ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल, कानपुर

स्ट्रांग मैन / स्ट्रांग वूमन ऑफ कानपुर 2025

▪️कैटेगरी पुरुष महिला

सब-जूनियर वीरेंद्र शिवानी वर्मा
जूनियर अभिषेक कटियार पूनम सिंह
सीनियर अभिषेक कटियार सुहानी मुखर्जी

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Best Performer)

पुरुष (कानपुर बेंच प्रेस): प्रभजोत सिंह

महिला (कानपुर बेंच प्रेस): रिया सिंह

महिला वर्ग – स्वर्ण विजेता खिलाड़ी (विभिन्न वर्गों में)

पूनम सिंह, तनुज गुप्ता, मानवी नेगी, खुशी, प्रिया, शालिनी, तनु शुक्ला, सिया यादव, रिशिमा पटेल, कशिश सिंह, तानिया, रिया सिंह, राम कुमारी, पूजा शर्मा, शिवानी वर्मा, सिमरन, सोहानी मुखर्जी, मीनाक्षी मिश्रा, सृष्टि राय ज्यादा, मधु, जिया सिंह, मेघा सुरा, देवांजना मिश्रा, यशस्वी सिंह, भूमिका कश्यप, रीति कनौजिया, गौरी राजवंशी, कृतिका मिश्रा, नव्या शुक्ला, प्रिया शुक्ला, शालिनी श्रीवास्तव, आभा शर्मा

ओपन बेंच प्रेस पुरुष वर्ग – पदक विजेता (वजन वर्ग अनुसार)

स्वर्ण पदक:
अभिषेक शुक्ला, वीरेंद्र, हितेश वर्मा, अभिषेक कटियार, हिमांशु कटियार, प्रभजोत सिंह, मनोज सैनी, विशांत अवस्थी, राहुल तिवारी

रजत पदक:
दानिश खान, तनवीर खान, शाहबाज आलम, रोहित कुमार, प्रखर सिंह, अनुज यादव, राहुल, हरदीप सिंह भाटिया

कांस्य पदक:
सरगम कटियार, मुकुल कुमार, आकाश, अंकित गौतम, अरुण कुमार, समर्थ यादव, जतिन वर्मा

पावरलिफ्टिंग (पुरुष – 105 किग्रा से 120+ वर्ग)

सिद्धार्थ गुप्ता, समर्थ यादव, धीरू सिंह परिहार, आदित्य प्रकाश सिंह, मनोज सैनी, अभय राजपूत, श्रेयांश सिंह, जतिन वर्मा, उत्कर्ष गुप्ता, समीर सिंह कुशवाहा, हरिओम ओझा, यश सेठी, श्रेयांश मिश्रा, जय श्रीवास्तव, हरदीप सिंह भाटिया

सम्मानित अतिथि एवं निर्णायक मंडल में शामिल गणमान्य:

नीतू सिंह (सीए), डॉ. रजत आदित्य दीक्षित, राजेश शुक्ला, उमेश शुक्ला, राहुल शुक्ला, सौरभ गौर, विवेक मिश्रा, नीरज कुमार, अनिल कुशवाहा, मो. ज़ीशान, डॉ. चंपा रमानी, विजय जयसवाल, अचिंत अग्रवाल, वंदना, सोनम, खुशी, तपस्या गौतम, हिमांशु निगम आदि

Leave a Comment