वॉलीबॉल में सैनिक स्कूल लखनऊ, गौरव मेमोरियल और आर्मी पब्लिक स्कूल फर्रुखाबाद ने मारी बाज़ी

 

 

 

 

  • गौरव मेमोरियल में वॉलीबॉल क्लस्टर-4 का समापन: अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 में अलग-अलग स्कूल बने चैंपियन

कानपुर, 23 जुलाई।

गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल, बिठूर रोड, कल्याणपुर में आयोजित सीबीएसई वॉलीबॉल क्लस्टर-4 प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेले गए सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में तीन अलग-अलग वर्गों में विभिन्न स्कूलों ने अपनी खेल प्रतिभा और रणनीति के दम पर जीत हासिल की।

अंडर-14 वर्ग में सीएमकेपी सैनिक स्कूल, लखनऊ ने गौरव मेमोरियल को पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

अंडर-17 वर्ग में गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल ने विद्याज्ञान स्कूल, सीतापुर को 2-1 से हराया।

अंडर-19 वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल, फर्रुखाबाद ने आर्मी पब्लिक स्कूल एस.पी. मार्ग, लखनऊ को शिकस्त दी।

समापन समारोह में रहा उल्लासपूर्ण माहौल

समापन अवसर पर सीबीएसई ऑब्जर्वर श्री योगेश कुमार यादव, अध्यक्ष रेफरी श्री धीरेन्द्र सचान, विद्यालय प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती आरती कटियार, प्रधानाचार्या श्रीमती रूपा दास, और इवेंट कोऑर्डिनेटर श्री अनिकेत तिवारी ने विजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। प्रशिक्षक रोहित सोनकर भी मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं छात्रों के सर्वांगीण विकास का माध्यम हैं जो उनमें नेतृत्व, अनुशासन और टीम भावना जैसे गुणों को विकसित करती हैं।

प्रधानाचार्या श्रीमती रूपा दास ने आयोजन को सफल बनाने वाले विद्यालयों, शिक्षकों, स्वयंसेवकों, छात्र-छात्राओं और अभिभावकों का आभार प्रकट किया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बढ़ाया आयोजन का आकर्षण

समापन कार्यक्रम में वेस्टर्न डांस और रॉक बैंड जैसी शानदार प्रस्तुतियों ने समारोह को और भी रंगारंग और यादगार बना दिया।

Leave a Comment