- यूथ ओलंपिक 2025 में प्रतिभा, अनुशासन और आत्मविश्वास का अद्भुत संगम
कानपुर, 23 जुलाई।
कानपुर ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित यूथ ओलंपिक 2025 सीजन 3 के अंतर्गत तीरंदाजी और योग प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुईं, जिनमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतिभा की चमक बिखेरी। आयोजन के माध्यम से न केवल शारीरिक दक्षता बल्कि मानसिक संतुलन का भी परिचय मिला।
तीरंदाजी प्रतियोगिता: पंडित दीनदयाल स्कूल रहा सर्वश्रेष्ठ
ओवरऑल विजेता:
🥇 प्रथम – पंडित दीनदयाल स्कूल
🥈 द्वितीय – डीपीएस बर्रा
🥉 तृतीय – जीके ड्रीमलैंड
इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट तकनीकी प्रदर्शन के साथ पंडित दीनदयाल स्कूल ने ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता।उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश राम त्रिपाठी ने किया। समापन पर डॉ. रजत आदित्य दीक्षित द्वारा विजेताओं को किया गया सम्मानित। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजा भारत जी, वैभव गौड़, अनिल कुशवाहा (ऑब्जर्वर), दिनेश कुशवाहा, प्रभात, फागुन मेहता, श्रेयांश, हर्षित उपस्थित रहे।
योग प्रतियोगिता: दुर्गा प्रसाद विद्या निकेतन की श्रेष्ठता
इस आयोजन में 15 स्कूलों के 80 छात्रों ने भाग लिया। योग प्रदर्शन में छात्रों ने संतुलन, लचीलापन और ध्यान की अद्वितीय क्षमता दिखाई।
🔹 कक्षा 8 तक
बालक वर्ग:
🥇 श्रीश पांडे (दुर्गा प्रसाद)
🥈 अरुष यादव (डीपीएस बर्रा)
🥉 अयांश
बालिका वर्ग:
🥇 अपर्णा
🥈 कृति
🥉 आरुषि
ओवरऑल विजेता:
🥇 दुर्गा प्रसाद विद्या निकेतन, आवास विकास
🥈 वीएसईसी, जाजमऊ
🥉 केवी आईएलटी
🔹 कक्षा 12 तक
बालक वर्ग:
🥇 आराव
🥈 प्रिंस व जातीन
🥉 नक्ष्य
बालिका वर्ग:
🥇 रावनीत
🥈 पल्लवी
🥉 अनुष्का
ओवरऑल विजेता:
🥇 दुर्गा प्रसाद, गुजैनी
🥈 डीपीएस बर्रा
🥉 विश्व भारती ज्ञान निकेतन
🔸 मुख्य अतिथि: मोनिका दत्त प्रधानी
🔸 सचिव: डॉ. रजत आदित्य दीक्षित
🔸 कार्डिनेटर: अशोक सिंह
🔸 ऑब्जर्वर: विपिन सोनकर