यूथ ओलंपिक सीजन 3: एथलेटिक्स में डीपीएस कल्याणपुर ओवरऑल चैंपियन बना

 

 

  • प्रतिभाओं की दौड़ में दिखी ऊर्जा, अनुशासन और उत्कृष्टता

कानपुर, 23 जुलाई।
कानपुर ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित यूथ ओलंपिक सीजन 3 के तहत आज एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय में हुआ। छात्रों की धावनाओं से ट्रैक गूंज उठा और हर स्कूल ने दमखम से भागीदारी की। प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

कक्षा 1 से 8 बालक वर्ग: डीपीएस आजाद नगर का दबदबा

100 मीटर: आर्यन (डीपीएस आजाद नगर), उदय (डीपीएस कल्याणपुर), अथर्व (एनएलके)

200 मीटर: उत्कर्ष पांडे (डीपीएस आजाद नगर)

600 मीटर: उत्कर्ष (डीपीएस आजाद नगर)

लंबी कूद, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, रिले में भी डीपीएस की मजबूत पकड़

कक्षा 1 से 8 बालिका वर्ग: डीपीएस कल्याणपुर का जलवा

100 मीटर: मीनाक्षी (डीपीएस आजाद नगर)

200 मीटर, 600 मीटर: तनु सिंह, अलीशा, दीप्ति ने जीते मेडल

लंबी कूद, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो में अग्रिमा, वैभवी, शिवांशी रहीं चमकदार

कक्षा 9 से 12 बालक वर्ग: डीपीएस कल्याणपुर बना चैम्पियन

100 मीटर, 200 मीटर में ध्रुव (डीपीएस कल्याणपुर) का डबल धमाका

400 मीटर, 1500 मीटर: आर्यन सिंह, पवन कुमार की शानदार जीत

फील्ड इवेंट्स में भी संकल्प, प्रकाश, अनुराग ने दिखाया दम

कक्षा 9 से 12 बालिका वर्ग: डीपीएस आजाद नगर की संयुक्ता रेड्डी छाई रहीं

100/200 मीटर: संयुक्ता की स्पीड बेमिसाल

800 मीटर: जैनब फातिमा (नगर निगम बालिका)

शॉट पुट, डिस्कस थ्रो: वीरेंद्र स्वरूप विद्यालय की लड़कियों का वर्चस्व

चैंपियनशिप परिणाम

कक्षा 1–8 बालक वर्ग विजेता: डीपीएस आजाद नगर

कक्षा 1–8 बालिका वर्ग विजेता: डीपीएस कल्याणपुर

कक्षा 9–12 बालक वर्ग विजेता: डीपीएस कल्याणपुर

कक्षा 9–12 बालिका वर्ग विजेता: डीपीएस आजाद नगर

ओवरऑल चैंपियनशिप:
🥇 प्रथम – डीपीएस कल्याणपुर
🥈 द्वितीय – डीपीएस आजाद नगर
🥉 तृतीय – पं. दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय

सम्मान समारोह में मौजूद रहीं कई प्रतिष्ठित हस्तियां

समापन समारोह में पुरस्कार वितरण विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश त्रिपाठी, कानपुर ओलंपिक संघ के सचिव डॉ. रजत आदित्य दीक्षित, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव श्री नरेश चौधरी, श्री दिनेश भदौरिया, श्री विकास सैनी, श्री कृष्ण अवस्थी, ऑब्जर्वर श्रीमती साधना मिश्रा आदि गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया।

Leave a Comment