सीबीएसई क्लस्टर-4 वॉलीबॉल प्रतियोगिता: दूसरे दिन फर्रुखाबाद, लखनऊ और कानपुर की टीमों ने किया शानदार प्रदर्शन

 

 

 

  • गौरव मेमोरियल में दिखा जोश, अनुशासन और टीम भावना का अद्भुत संगम

 

कानपुर, 22 जुलाई।

गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में चल रही सीबीएसई क्लस्टर-4 वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेल भावना, अनुशासन और उत्साह का बेहतरीन नज़ारा देखने को मिला। सुबह से ही विद्यालय परिसर खिलाड़ियों की ऊर्जा और दर्शकों की तालियों से गूंजता रहा।

अंडर-19 वर्ग में फर्रुखाबाद और कानपुर की टीमों का जलवा

प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण सीपी इंटरनेशनल स्कूल फर्रुखाबाद बनाम आर्मी पब्लिक स्कूल फर्रुखाबाद का रोमांचक मुकाबला रहा, जिसमें आर्मी पब्लिक स्कूल फर्रुखाबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-1 से जीत दर्ज की।

हरमिलाप स्कूल, कानपुर ने साहू इंटरनेशनल स्कूल को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

वहीं, आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ ने गुरु नानक स्कूल कानपुर को सीधे सेटों में 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

अंडर-14 में भी दिखा दम

आर्मी पब्लिक स्कूल एस.आर. ग्लोबल लखनऊ ने ए.पी.एस. लखनऊ को 2-0 से हराकर विजयी रहीं।

पं. दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय ने विद्याज्ञान सीतापुर को कड़े मुकाबले में 2-1 से मात दी।

सीएमके यूपी सैनिक स्कूल लखनऊ ने एलपीएस सेक्टर-9 वृंदावन को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

आयोजन में दिखी अनुशासन और उत्कृष्ट संचालन की झलक

प्रतियोगिता का संचालन उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के महासचिव श्री सुनील कुमार तिवारी व रेफरी अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह सचान की देखरेख में हुआ। विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती आरती कटियार, प्रधानाचार्या श्रीमती रूपा दास, अकादमिक और इवेंट प्रमुख श्री अनिकेत तिवारी एवं कोऑर्डिनेटर श्री रोहित सोनकर की सक्रिय सहभागिता ने आयोजन को व्यवस्थित और सफल बनाया।

खिलाड़ियों का उत्साह और रणनीति बनी चर्चा का विषय

मैचों में खिलाड़ियों की रणनीतिक समझ, अनुशासन और जोश ने सभी को प्रभावित किया। दर्शकों, प्रशिक्षकों और प्रतिभागी स्कूलों में अगले मुकाबलों को लेकर उत्साह और उत्सुकता बनी हुई है।

Leave a Comment