- अब श्रीनगर में ऑल इंडिया यूपी पुलिस प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग
कानपुर, 22 जुलाई।
36 वाहिनी पीएसी बनारस ग्राउंड में 16 जुलाई, बुधवार को आयोजित 50वीं कराटे कलेक्टर प्रतियोगिता में कानपुर नगर के कराटे खिलाड़ी और आरक्षी अभिषेक गौतम ने -84 किग्रा वर्ग में मध्य जोन की ओर से स्वर्ण पदक जीतकर पूरे शहर को गौरवान्वित किया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से श्रीनगर में लेंगे भाग
इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 11 जोनों के कुल 155 महिला व पुरुष आरक्षी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
स्वर्ण पदक जीतने के साथ अब अभिषेक गौतम आगामी अक्टूबर 2025 में श्रीनगर में होने वाली ऑल इंडिया यूपी पुलिस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कोच और संघ ने दी शुभकामनाएं
इस उपलब्धि की जानकारी कानपुर कराटे एसोसिएशन के महासचिव सिहान सुनील शुक्ला ने दी। साथ ही पूर्व कोच आशीष गौतम और सभाजीत वर्मा ने अभिषेक को उनकी सफलता पर ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं दीं।