- कानपुर जिला एथलेटिक्स टीम का चयन ट्रायल सफलतापूर्वक सम्पन्न, 29-30 जुलाई को लखनऊ में होगा मुकाबला
कानपुर, 21 जुलाई।
डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स एसोसिएशन कानपुर द्वारा आगामी राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल का आयोजन कानपुर फिजिकल डिफेंस अकादमी, नौबस्ता मैदान में किया गया। इस ट्रायल में कुल 49 पुरुष और 7 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विशिष्टजनों की उपस्थिति में हुआ आयोजन
इस अवसर पर अकादमी के निदेशक श्री सौरभ शुक्ला, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री विजय कुमार देवगन, श्री राम नारायण, श्री दीपक धनौबा, श्री आलोक शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
खिलाड़ियों को मिली सुविधाएं, अकादमी ने दिया सहयोग का आश्वासन
कानपुर फिजिकल डिफेंस अकादमी के निदेशक ने भविष्य में भी ऐसे आयोजन कराने का आमंत्रण दिया और एथलेटिक्स से संबंधित सभी आवश्यकताओं को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
चयनित खिलाड़ी लखनऊ में करेंगे प्रतिभाग
29 एवं 30 जुलाई को गोविंद सिंह स्टेडियम, लखनऊ में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कानपुर जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए 13 पुरुष और 3 महिला खिलाड़ियों को चयनित किया गया है।
चयनित खिलाड़ियों की सूची
महिला वर्ग:
1. करिश्मा सिंह
2. नैनसी चौहान
3. शीतल
पुरुष वर्ग:
1. अभिषेक कुमार
2. रजत कुशवाहा
3. अनुज कुमार गुप्ता
4. आदित्य साहनी
5. संजय खरा
6. सत्यम कुशवाह
7. अमन मिश्रा
8. अंकित
9. युवराज खरते
10. कृतिक कुमार यादव
11. विदित सैनी
12. रवि प्रकाश सिंह
13. अनुकल्प राय
प्रवेश प्रक्रिया और संपर्क विवरण
श्री दिनेश भदौरिया, वरिष्ठ संयुक्त सचिव से संपर्क कर आधार कार्ड और UID नंबर दिखाने के बाद प्रवेश सुनिश्चित की जाएगी। संपर्क संख्या: 8738927971
एंट्री की अंतिम तिथि: 22 जुलाई (मंगलवार), समय – अपराह्न 4:00 बजे, स्थान – स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री मैदान, कालपी रोड
कार्यक्रम के अंत में डॉ. नरेश कुमार चौधरी, सचिव, डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स एसोसिएशन कानपुर ने सभी का आभार व्यक्त किया।