यूथ ओलंपिक 2025 (सीजन 3): सीवी रमन बना चैंपियन

 

 

 

  • सैयद पब्लिक स्कूल द्वितीय, चौधरी हरमोहन सिंह तृतीय
  • जगदंबा हरसहाय कॉलेज में खो-खो मुकाबले ने बटोरी तालियां
  • 336 खिलाड़ियों की रोमांचक भिड़ंत, खेल भावना की मिसाल

कानपुर, 20 जुलाई।
कानपुर ओलंपिक संघ के तत्वावधान में आयोजित यूथ ओलंपिक 2025 (सीजन 3) की बालक वर्ग खो-खो प्रतियोगिता में कुल 28 टीमों के 336 खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों की फुर्ती, समन्वय और जीत का जज्बा दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव बना। आयोजन स्थल रहा जगदंबा हरसहाय कॉलेज, जहां पूरा परिसर उत्साह से गूंज उठा।

सीवी रमन की टीम बनी विजेता

प्रतियोगिता में सीवी रमन स्कूल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया, जबकि सैयद पब्लिक स्कूल को द्वितीय और चौधरी हरमोहन सिंह स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। निर्णायक मुकाबलों में खिलाड़ियों की रणनीति और अनुशासन ने सबका मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

मुख्य अतिथि श्री सुबोध सक्सेना ने विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। आयोजन का संचालन श्री हरसहाय ने कुशलतापूर्वक किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे गोविंद शुक्ला, पार्षद, सीसामऊ, अभिमन्यु सक्सेना, मंडल अध्यक्ष, भाजपा, श्रीमती श्वेता गुप्ता, प्रधानाचार्या, डॉ. स्वदेश श्रीवास्तव, श्री सत्य प्रकाश तिवारी, श्री वैभव गौड़, कानपुर ओलंपिक संघ, श्री उपेंद्र यादव, ऑब्जर्वर, यूथ ओलंपिक। इनके अतिरिक्त श्री शिवलाल यादव, श्री अशोक सिंह, श्री रामजी प्रजापति, श्री आनंद कुमार, श्री अभिमन्यु सिंह सहित अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

खेल भावना से हुआ भव्य समापन

कार्यक्रम का समापन खिलाड़ियों की मुस्कान, दर्शकों की तालियों और ओलंपिक मूल्यों की भावना के साथ हुआ। आयोजन की सफलता में सभी प्रतिभागी टीमों, आयोजकों एवं सहयोगी संस्थाओं का योगदान उल्लेखनीय रहा।

Leave a Comment