कानपुर यूथ ओलंपिक 2025: युवा प्रतिभाओं ने जीता दिल, खेलों में दिखाया दम

 

 

 

  • टेबल टेनिस, बॉक्सिंग और ताइक्वांडो में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने लहराया जीत का परचम

 

कानपुर, 18 जुलाई।

कानपुर के खेल मैदानों पर इन दिनों युवा ऊर्जा और प्रतिभा का विस्फोट देखने को मिला। कानपुर यूथ ओलंपिक 2025 (सीजन-3) के तहत आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में बालक-बालिकाओं ने जबर्दस्त जोश और हुनर के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

टेबल टेनिस, बॉक्सिंग और ताइक्वांडो में अलग-अलग विद्यालयों से आए सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया और खेल भावना के साथ मुकाबले किए।

इस आयोजन ने न केवल शहर के खिलाड़ियों को मंच दिया, बल्कि उनके भविष्य की दिशा भी तय की।

🏓 टेबल टेनिस: सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर का एकाधिकार

स्थान: श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर

टीम इवेंट परिणाम –

🔹 बालक वर्ग:

🥇 प्रथम: सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर

🥈 द्वितीय: सनातन धर्म प्राइमरी स्कूल

🥉 तृतीय: दून इंटरनेशनल स्कूल व एस्कॉर्ट वर्ल्ड स्कूल

🔹 बालिका वर्ग:

🥇 प्रथम: सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर

🥈 द्वितीय: दून इंटरनेशनल स्कूल

सिंगल्स परिणाम –

बालक: 🥇 आदित्य राज (विजेता), 🥈 पार्थ सारथी राय

बालिका: 🥇 कात्यायनी मिश्रा (विजेता), 🥈 नाविका वाजपेई

ओवरऑल चैंपियन: ⭐ सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर

🥊 बॉक्सिंग: सेठ आनंदराम जैपुरिया और यू.पी. किराना का दबदबा

स्थान: मदर टेरेसा स्कूल

🔸 जूनियर बालक वर्ग विजेता –

54 किग्रा: 🥇 मयंक गौतम (एनएलके एकेडमी)

60 किग्रा: 🥇 शुभम कुमार (सरदार पटेल स्कूल)

75 किग्रा: 🥇 राहिम हसन (सेठ आनंदराम जैपुरिया)

+75 किग्रा: 🥇 महिब अब्दुल कयूम (सेठ आनंदराम जैपुरिया)

🏅 टीम श्रेणी (जूनियर):

🥇 सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल

🥈 बीएनएसडी इंटर कॉलेज

🥉 यू.पी. किराना स्कूल

🔸 सब-जूनियर बालक वर्ग विजेता –

36 किग्रा: 🥇 प्रथम शुक्ला

60 किग्रा: 🥇 प्रद्युम्न

65 किग्रा: 🥇 अभि कश्यप

🏅 टीम श्रेणी (सब-जूनियर):

🥇 यू.पी. किराना स्कूल

🥈 बीएनएसडी इंटर कॉलेज

🥉 एलेन हाउस पब्लिक स्कूल

🔸 बालिका वर्ग विजेता –

38 किग्रा: 🥇 वैष्ठावी

50 किग्रा: 🥇 आस्था रावत

60 किग्रा: 🥇 जेहरा नूर

टीम श्रेणी (बालिका वर्ग):

🥇 मदर टेरेसा स्कूल

🥈 यू.पी. किराना स्कूल

🥉 राजरानी स्कूल

🥋 ताइक्वांडो: छोटे कदम, बड़े पंच – सब-जूनियर में दिखा आत्मविश्वास

स्थान: मदर टेरेसा स्कूल

🔹 सब-जूनियर बालक विजेता:

18–21 किग्रा: 🥇 अमन कुशवाहा

23–26 किग्रा: 🥇 अमय पांडे

🔹 सब-जूनियर बालिका विजेता:

16–18 किग्रा: 🥇 अदितिवा मिश्रा

23–24 किग्रा: 🥇 सावी स्वर्णकार

24–26 किग्रा: 🥇 राशि मनीष कुशवाहा

Leave a Comment