- चेस और भारोत्तोलन में दिखा खिलाड़ियों का दम
Kanpur 15 July
कानपुर यूथ ओलंपिक 2025 के तहत एलेन हाउस पब्लिक स्कूल में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में शहर के होनहार खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बालक वर्ग में केडीएमए इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि बालिका वर्ग में डीपीएस आजाद नगर शीर्ष पर रहा।
बालक वर्ग परिणाम:
🥇 केडीएमए इंटरनेशनल स्कूल
🥈 पं. दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय
🥉 नर्चर इंटरनेशनल स्कूल, कल्याणपुर
बालिका वर्ग परिणाम:
🥇 डीपीएस आजाद नगर
🥈 चिंतेल्स स्कूल, कल्याणपुर
🥉 पं. दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय
पुरस्कार वितरण में डॉ. शबाना अरोड़ा, प्रधानाचार्य, एलेन हाउस पब्लिक स्कूल, डॉ. रजत आदित्य दीक्षित, सचिव, कानपुर ओलंपिक संघ, श्री विनय अवस्थी, सचिव, मास्टर चेस एसोसिएशन और ऑब्जर्वर श्रीमती साधना मिश्रा, अनुज चौहान, निर्णायक यशवंत श्रीवास्तव, मुकेश साहू, जितेंद्र सिंह, सुनील कुमार, नवीन विश्वकर्मा, अर्पित तिवारी, तुषार अग्रवाल, शिवम कश्यप शामिल रहे।
भारोत्तोलन में एसपी स्कूल और मोतीलाल खेड़िया के खिलाड़ियों ने मारी बाज़ी
वहीं मोतीलाल खेड़िया सनातन धर्म इंटर कॉलेज में भारोत्तोलन स्पर्धा का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न भार वर्गों में बालक और बालिकाओं ने दमखम दिखाया। एसपी स्कूल के खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में कई पदक हासिल किए।
बालक वर्ग प्रमुख परिणाम:
🔹 55 किलो वर्ग:
🥇 तेजस शर्मा (केवी, आईआईटी)
🥈 शिवांश गौतम (एसपी स्कूल)
🥉 उत्कर्ष पांडे (डीपीएस, आजाद नगर)
🔹 61 किलो वर्ग:
🥇 वैभव पाल (एसपी स्कूल)
🥈 उत्कर्ष सोनकर (बीएनएसडी)
🥉 प्रतीक सचान (एसपी स्कूल)
🔹 67 किलो वर्ग:
🥇 अमन (एसएमएल स्कूल)
🥈 देव प्रताप (एमएमआई कॉलेज)
🥉 रचित यादव (एसपी स्कूल)
🔹 +67 किलो वर्ग:
🥇 रजत यादव (एसपी स्कूल)
🥈 हर्षित वर्मा (एसएल स्कूल)
🥉 धीरू सिंह परिहार (एस पब्लिक स्कूल)
बालिका वर्ग परिणाम:
🥇 गौरी कश्यप (मोतीलाल खेड़िया)
🥈 तृषा सिंह (मोतीलाल खेड़िया)
🥉 शिवानी निषाद (एमएल स्कूल)
समारोह में श्रीमती सुमन चंदोला, प्रधानाचार्य, मोतीलाल खेड़िया इंटर कॉलेज, डॉ. रजत आदित्य दीक्षित, सचिव, कानपुर ओलंपिक संघ, श्री कौशलेंद्र सिंह, सचिव, भारोत्तोलन संघ, ऑब्जर्वर वैभव गौड़, निर्णायक सर्वेंद्र यादव, कुलदीप शर्मा, ओम प्रकाश वासुदेव उपस्थित रहे।