- ग्रीन पार्क में साइकिलिंग स्पर्धा, डीपीएस और गौरव मेमोरियल की वॉलीबॉल में जबरदस्त टक्कर
- साइकिलिंग में राजवीर और कीर्ति की रफ्तार ने मारी बाज़ी
कानपुर, 14 जुलाई 2025
कानपुर यूथ ओलंपिक 2025 सीजन 3 के अंतर्गत आज ग्रीन पार्क स्टेडियम में साइकिलिंग स्पर्धा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ आर एस ओ सुश्री भानु प्रसाद ने किया।
कक्षा 1 से 12 तक के कुल 110 खिलाड़ियों ने इंडिविजुअल टाइम ट्रायल में दमखम दिखाया।
साइकिलिंग प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार रहे:
- बालक (कक्षा 1–8):
🥇 राजवीर – बी एन एस डी इंटर कॉलेज
🥈 आयुष्मान – सेठ मोतीलाल खेड़िया स्कूल
🥉 प्रेम बाबू – बी एन एस डी इंटर कॉलेज
- बालक (कक्षा 9–12):
🥇 ऋषभ – डीएवी इंटर कॉलेज
🥈 मोहम्मद फैज़ – गिरजा स्मारक
🥉 तनिष्क – बी एन एस डी इंटर कॉलेज
- बालिका (कक्षा 1–8):
🥇 खुशी – कानपुर विद्या मंदिर
🥈 आरती – विजया स्कूल
🥉 श्वेता – कानपुर विद्या मंदिर
- बालिका (कक्षा 9–12):
🥇 कीर्ति शुक्ला – एस वी एम इंटर कॉलेज
समापन समारोह में कानपुर ओलंपिक संघ के सचिव डॉ. रजत आदित्य दीक्षित, आरके गुप्ता (सचिव, यूपी साइकिल संगठन), तथा साइकिल टेक्निकल कमेटी के निर्णायकगण उपस्थित रहे।
वॉलीबॉल में गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल की दमदार जीत
दूसरी ओर, पंडित दीनदयाल सनातन धर्म विद्यालय में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 12 स्कूलों ने भाग लिया। दोनों सेमीफाइनल्स बेहद रोमांचक रहे, जहां:
- पहला सेमीफाइनल:
डीपीएस आजाद नगर ने ऐक्मे स्कूल को 2-0 से हराया।
- दूसरा सेमीफाइनल:
गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल ने ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल को 2-0 से हराया।
- फाइनल मुकाबला:
गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल ने डीपीएस आजाद नगर को 2-0 से हराकर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।
वॉलीबॉल विजेता एवं सम्मानित खिलाड़ी:
🥇 प्रथम स्थान: गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल
🥈 द्वितीय स्थान: डीपीएस आजाद नगर
🥉 तृतीय स्थान: ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल
बेस्ट प्लेयर अवार्ड:
- मयंक सिंह – गौरव मेमोरियल
- सुयश यादव – गौरव मेमोरियल
पुरस्कार वितरण समारोह में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश राम त्रिपाठी, डॉ. रजत आदित्य दीक्षित, और निर्णायक मंडल के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।