22 माताओं को मिला प्रथम जीजामाता सम्मान

 

 

 

  • क्रीड़ा भारती कानपुर महानगर द्वारा किया गया भव्य कार्यक्रम

 

कानपुर, 13 जुलाई:

क्रीड़ा भारती कानपुर महानगर द्वारा आयोजित किए गए प्रथम जीजामाता सम्मान समारोह में कुल 22 माताओं को सम्मानित किया गया। यह आयोजन बी.एन.एस.डी. शिक्षा निकेतन के सभागार में रविवार को हुआ, जिसमें कानपुर के 17 अंतरराष्ट्रीय/राष्ट्रीय खिलाड़ियों और 6 प्रशिक्षकों की माताओं को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

सम्मान प्राप्त करने वाले प्रमुख व्यक्ति

इस कार्यक्रम में कुलदीप यादव (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर), ज्योति शुक्ला (पूर्व भारतीय हैंडबॉल कप्तान), गीता टंडन कपूर (पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी), प्राची पांडे, अभिषेक सिंह, अभिषेक यादव, सत्यम गिरि गुप्ता, विदुषी मिश्रा (क्रिकेट खिलाड़ी), शार्दुल कंदर्प खत्री, आरल द्विवेदी (बैडमिंटन), उत्कर्ष दीक्षित, तान्या झा (योग), कुश चतुर्वेदी (पावरलिफ्टिंग), और कृष्णा अग्रवाल (फुटबॉल स्पेशल चाइल्ड) के साथ ही प्रशिक्षकों कपिल पांडे, नीलम गुप्ता (योग), संजय पाल, सतेंद्र यादव, आशीष गौड और सौरभ गौर की माताओं को भी सम्मानित किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि और सम्मान

कार्यक्रम में रमेश अवस्थी (सांसद, कानपुर नगर) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, और अनिल ओक जी (अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख), संजिव पाठक (अखिल भारतीय नियामक मंडल सदस्य), नीतू सिंह (सचिव, यति संकल्प संस्थान) और सुनील सिंह (अध्यक्ष) ने शॉल और स्मृति चिह्न देकर सभी को सम्मानित किया।

योग और बांसुरी के साथ कार्यक्रम का समापन

कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक योग की शानदार प्रस्तुति से हुई। मुख्य वक्ता अनेक जी ने अपनी बांसुरी से मंत्रमुग्ध किया।

प्रमुख उपस्थित लोग

इस समारोह में केशव द्विवेदी, ब्रजमोहन सिंह, राकेश राम त्रिपाठी, अरुण दुबे, सौरभ श्रीवास्तव, कमलेश यादव, गगन बाजपेई, डी पी सिंह (खेल सचिव), नरेश चौधरी, संजय टंडन, सुमित मिश्रा, नीतू कटियार, रोमा चतुर्वेदी, शारदा शुक्ला, धीरेन्द्र शुक्ला, और मोहन अग्रवाल जैसे खेल जगत के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment