- नेतृत्व की शपथ के साथ विद्यार्थियों ने बढ़ाया आत्मविश्वास और जिम्मेदारी का कदम, भव्य शपथ समारोह का आयोजन
कानपुर, 12 जुलाई
एन.एल.के. लिटिल स्टेप्स स्कूल में छात्र प्रतिनिधि शपथ समारोह पूरे गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हलीम कॉलेज चौकी प्रभारी श्री कौशिंदर जी उपस्थित रहे। वे अपने अनुशासित एवं प्रेरणादायी व्यक्तित्व के कारण विद्यार्थियों के लिए आदर्श के रूप में देखे जाते हैं।
दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या सुश्री अर्चना टंडन एवं उपप्राचार्या सुश्री जैसिंटा शेट्टी द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात खेल प्रशिक्षक श्री अविचल पाठक के नेतृत्व में छात्रों ने मार्च पास्ट प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। यह सहयोग छात्रों के मनोबल को और भी ऊँचा ले गया।
बैज एवं सैश से हुआ सम्मानित
नवनियुक्त छात्र प्रतिनिधियों को बैज और सैश मुख्य अतिथि, प्रधानाचार्या एवं उपप्राचार्या द्वारा प्रदान किए गए। बच्चों के चेहरों पर गर्व और कर्तव्यबोध की झलक साफ़ दिखाई दी।
नेतृत्व की शपथ और ध्वज हस्तांतरण
इसके उपरांत प्रधानाचार्या सुश्री अर्चना टंडन ने शपथ दिलाई और विद्यालय ध्वज सौंपा, जिससे छात्र अपने-अपने दायित्वों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हो गए।
नेतृत्व विकास की दिशा में अहम कदम
यह आयोजन विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, उत्तरदायित्व एवं आत्मविश्वास को विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा। विद्यालय परिवार ने सभी नवनियुक्त प्रतिनिधियों को उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ दीं।