- रियाना, सुविज्ञा और मुजैना ने क्रमशः अंडर-14, 17 और 19 वर्ग में हासिल की जीत
- तीन आयु वर्गों में बालिका खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
कानपुर, 12 जुलाई।
12 जुलाई 2025 को सीईएसई नॉर्थ जोन बैडमिंटन टूर्नामेंट के अंतिम दिन बालिका वर्ग के मुकाबले खेले गए। आयोजन डॉ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल सिविल लाइन और बिशप बेस्टकॉट स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में रागेन्द्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकैडमी, लखनपुर में संपन्न हुआ।
अंडर-14: रियाना जैन बनीं चैंपियन
सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल की रियाना जैन ने एलिजा दानिश (शीलिंग हाउस) को सीधे सेटों में 15-8, 15-11 से हराकर अंडर-14 बालिका वर्ग की विजेता बनीं।
अंडर-17: सुविज्ञा त्रिपाठी ने अपने ही स्कूल की युक्ति को हराया
शीलिंग हाउस स्कूल की सुविज्ञा त्रिपाठी ने अपने ही विद्यालय की युक्ति महेश्वरी को 15-11, 15-5 से पराजित करते हुए अंडर-17 वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अंडर-19: मेथाडिस्ट की मुजैना ने मारी बाज़ी
मेथाडिस्ट हाई स्कूल की मुजैना ने सेंट लॉरेंस स्कूल की मीनाक्षी कुशवाहा को 15-0, 15-11 से हराकर अंडर-19 बालिका वर्ग की विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
सम्मान समारोह में शिक्षकों की उपस्थिति
पुरस्कार वितरण प्रधानाचार्या श्रीमती निर्मला जोसेफ (बिशप बेस्टकॉट) और श्रीमती नैंसी ए. कच्छप (वीरेंद्र स्वरूप) द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सौरभ श्रीवास्तव, अमित राजपूत, उमा शर्मा, विजय त्रिपाठी, रवि प्रताप, सत्येंद्र सिंह, ऋषिकेश, पूनम सिंह, सुरभि कटियार, पिंकी गुप्ता, और डॉली सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।