शीलिंग हाउस की तनिष्का पसरीचा ने इंटरनेशनल स्पेल बी में रचा इतिहास

 

 

 

  • राष्ट्रीय विजेता बनकर बढ़ाया कानपुर का गौरव
  • राष्ट्रीय स्पेलिंग बी प्रतियोगिता की चमकती स्टार बनी तनिष्का

 

कानपुर, 12 जुलाई।

शीलिंग हाउस स्कूल, कानपुर की कक्षा 8 की छात्रा तनिष्का पसरीचा ने विज इंटरनेशनल स्पेल बी प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर न केवल अपने विद्यालय बल्कि पूरे शहर का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता चार चरणों में आयोजित की गई थी – विद्यालय स्तर, राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर और फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुआ आयोजन

राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई थीं। हर स्तर पर तनिष्का ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर ली है।

गोवा में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह

राष्ट्रीय विजेताओं के सम्मान समारोह का आयोजन गोवा में किया गया। इस अवसर पर गोवा सरकार के सोशल वेलफेयर एंड रिवर नेविगेशन मिनिस्टर श्री सुभाष फल देसाई ने विजेताओं को सम्मानित किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या ने दी शुभकामनाएं

विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती वनिता मेहरोत्रा ने तनिष्का की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व की बात है। उन्होंने तनिष्का को अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Comment