सीईएसई नार्थ जोन बैडमिंटन टूर्नामेंट: बालक वर्ग में कार्तिक, ऋषिराज और हन्नान ने मारी बाज़ी

 

 

 

 

  • अंडर-14, 17 और 19 वर्ग के शानदार मुकाबले, KDMA का रहा दबदबा
  • बालक वर्ग में KDMA के खिलाड़ियों का जलवा, तीनों वर्गों में जीते खिताब

 

कानपुर, 11 जुलाई।

सीईएसई नार्थ जोन बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज बालक वर्ग के मुकाबले खेले गए, जिनमें KDMA स्कूल के खिलाड़ियों ने तीनों आयु वर्गों (अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19) में शानदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया।

यह टूर्नामेंट डॉ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल सिविल लाइंस एवं बिशप बेस्टकॉट स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।

अंडर-14: कार्तिक ने अर्णव को कड़े मुकाबले में हराया

अंडर-14 वर्ग के फाइनल में कार्तिक शुक्ला (KDMA) ने अर्णव ओबेरॉय (सेठ आनंदराम जयपुरिया) को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 15-11, 15-13 से हराकर खिताब जीत लिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच बेहतरीन रैलीज़ देखने को मिलीं, लेकिन अंत में कार्तिक की पकड़ मजबूत रही।

अंडर-17: ऋषिराज ने रोमांचक मुकाबले में साथी खिलाड़ी को दी मात

अंडर-17 वर्ग में ऋषिराज तिवारी (KDMA) ने अपने ही विद्यालय के तुषार कोयला को तीन गेम तक चले मुकाबले में 15-12, 9-15, 15-12 से पराजित कर जीत दर्ज की। मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली।

अंडर-19: हन्नान अली ने आर्यावर्धन को दी शिकस्त

अंडर-19 वर्ग में हन्नान अली (KDMA) ने आर्यावर्धन सिंह (शिलिंग हाउस) को 15-5, 14-15, 15-7 से हराकर फाइनल अपने नाम किया। हन्नान की तेज़ी और सटीक शॉट्स ने उन्हें विजेता बनाया।

पुरस्कार वितरण में मौजूद रहीं प्रधानाचार्याएं

विजेताओं को पुरस्कार श्रीमती निर्मला जोसफ (डॉ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल) और श्रीमती नैंसी ए. कच्छप (बिशप बेस्टकॉट स्कूल) ने प्रदान किए।

इस अवसर पर सौरभ श्रीवास्तव, अमित राजपूत, विजय त्रिपाठी, रवि प्रताप, सत्येंद्र सिंह, ऋषिकेश, आनंद उपाध्याय सहित कई शिक्षकगण उपस्थित रहे।

कल से शुरू होंगे बालिका वर्ग के मुकाबले

आयोजकों ने बताया कि 12 जुलाई 2025 (प्रातः 8:00 बजे से) बालिका वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें विभिन्न आयु वर्गों की छात्राएं भाग लेंगी।

Leave a Comment