- नगर आयुक्त करेंगे शुभारंभ, पूर्व नेशनल खिलाड़ियों की भिड़ंत
- शास्त्री नगर फुटसल ग्राउंड बनेगा मुकाबलों का गवाह
कानपुर, 11 जुलाई।
डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रथम जैक्सन कमिंस वेटरन 5-ए-साइड फुटसल टूर्नामेंट का शुभारंभ 12 जुलाई को सायं 7 बजे शास्त्री नगर स्थित फुटसल ग्राउंड पर होगा।
फुटबॉल संघ के सचिव अजीत सिंह ने जानकारी दी कि इस वेटरन टूर्नामेंट में पूर्व नेशनल खिलाड़ियों की चार टीमें बनाई गई हैं। हर टीम में 8 खिलाड़ी रखे गए हैं और कुल तीन मैत्री मैच (20-20 मिनट के) खेले जाएंगे।
नगर आयुक्त करेंगे उद्घाटन, डीएम उन्नाव होंगे विशिष्ट अतिथि
इस टूर्नामेंट का उद्घाटन नगर आयुक्त श्री सुधीर कुमार गहलोत द्वारा किया जाएगा, वहीं जिलाधिकारी उन्नाव श्री गौरांग राठी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
खास बात यह है कि फुटबॉल संघ के अनुरोध पर दोनों वरिष्ठ अतिथियों के स्वयं मैदान पर खेलने की भी संभावना है।
संजीव पाठक करेंगे पुरस्कार वितरण
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं समाजसेवी श्री संजीव पाठक विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित करेंगे।
चार टीमों में कांटे की टक्कर
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली चार टीमें हैं:
- जैक्सन टाइगर
- कमिंस लायन
- डीएफए लेपर्ड
- आर.आर. पैंथर
इन टीमों के बीच रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद है, जिससे फुटबॉल प्रेमियों को वेटरन खिलाड़ियों की प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा।