- 12 जुलाई से शुरू होगा आयोजन, 32 खेलों में दिखेगा युवाओं का दम
- रजिस्ट्रेशन शुरू, सभी विद्यालयों के खिलाड़ियों को भागीदारी का आमंत्रण
- टीम और व्यक्तिगत खेलों के लिए तय हुई अंतिम तिथि
- ओलंपियन योगेश्वर दत्त और सुधा सिंह करेंगे उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाई
कानपुर, 10 जुलाई।
कानपुर ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित यूथ ओलंपिक गेम्स 2025 का बहुप्रतीक्षित कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इस आयोजन में कुल 32 खेलों की प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी, जिनमें स्कूल स्तर के खिलाड़ी अपना कौशल दिखाएंगे। खेलों की शुरुआत 12 जुलाई 2025 को “द स्पोर्ट्स” परिसर में प्रातः 10 बजे से होगी।
उद्घाटन समारोह में ओलंपियन योगेश्वर दत्त (सिल्वर मेडलिस्ट) और ओलंपियन सुधा सिंह (एशियाई गोल्ड मेडलिस्ट) विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगी और खिलाड़ियों को शपथ दिलाएंगी। सभी प्रतिभागी स्कूलों से मार्च पास्ट में भाग लेने के निर्देश दिए गए हैं।
ये है कैलेंडर
रजिस्ट्रेशन की जानकारी:
टीम गेम्स: संबंधित खेल की तारीख से एक दिन पहले तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
व्यक्तिगत खेल: खेल की तिथि पर प्रातः 8:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
रजिस्ट्रेशन केंद्र:
ग्रीन पार्क स्टेडियम
केनरा बैंक, माल रोड
प्रतियोगिता स्थल (केवल व्यक्तिगत खेलों के लिए)
समय: शाम 4:00 बजे
संपर्क सूत्र:
अभ्युदय शुक्ला – 📞 8400471836
📞 8127066301
विद्यालयों से अपील:
कानपुर ओलंपिक संघ ने समस्त विद्यालयों से अनुरोध किया है कि वे अपने छात्रों की समय पर भागीदारी सुनिश्चित करें। यह एक बड़ा अवसर है जिसमें किसी भी स्कूल के छात्र/छात्रा भाग ले सकते हैं और राज्य स्तर तक पहुँचने का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं।