“जिजामाता सम्मान” में मातृत्व को मिलेगा मंच, खेल प्रतिभाओं की माताओं का होगा गौरवपूर्ण सम्मान

 

 

  • 13 जुलाई को क्रीड़ा भारती का अभिनव आयोजन, कुलदीप यादव की मां सहित कई माताओं को किया गया आमंत्रित
  •  मां के संघर्ष को सलाम करेगा ‘जिजामाता सम्मान’

 

कानपुर, 9 जुलाई 2025:

क्रीड़ा भारती कानपुर महानगर द्वारा 13 जुलाई, रविवार को बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में एक विशेष आयोजन — “जिजामाता सम्मान समारोह” का आयोजन किया जा रहा है।

इस समारोह में उन माताओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने बच्चों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

कुलदीप यादव की मां ऊषा यादव को विशेष आमंत्रण

इस आयोजन की विशेष बात यह है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप यादव की मां ऊषा यादव और कोच कपिल पांडे, कुश चतुर्वेदी की मां रोमा चतुर्वेदी को समारोह में विशेष सम्मान के लिए आमंत्रित किया गया है।

क्रीड़ा भारती के अखिल भारतीय नियामक मंडल सदस्य संजीव पाठक और महानगर अध्यक्ष सुनील सिंह ने स्वयं उनके घर जाकर आमंत्रण पत्र भेंट किया।

सभी खेलों की माताओं को मिलेगा मंच

समारोह में क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, योग, एथलेटिक्स, पावरलिफ्टिंग और अन्य खेलों में प्रशिक्षित खिलाड़ियों की माताओं को सम्मानित किया जाएगा।

महिला खिलाड़ियों, दिव्यांग खिलाड़ियों, और विशेष प्रतिभाओं की माताओं को भी विशेष रूप से सम्मान देने की योजना है।

छत्रपति शिवाजी की माता जीजाबाई से मिली प्रेरणा

महानगर सचिव आशुतोष सत्यम झा ने बताया कि यह आयोजन छत्रपति शिवाजी महाराज की माता जीजाबाई से प्रेरित है, जिन्होंने शिवाजी के चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भोपाल में भी इसी तरह का आयोजन जनवरी में किया गया था, जिसमें नीरज चोपड़ा, लवलीना बोरगोहेन जैसी हस्तियों की माताओं को सम्मानित किया गया था।

खेल संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में प्रेरणादायी पहल

क्रीड़ा भारती की यह अनूठी पहल माताओं के संघर्ष और योगदान को सार्वजनिक रूप से मान्यता देती है, और साथ ही समाज में खेल संस्कृति को सशक्त करने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है।

Leave a Comment