- गुरुओं को मिला सम्मान, खिलाड़ियों को मिला प्रोत्साहन – दीपक गौड़ गुरु सम्मान से सजी स्मृतियों की शाम
- संघ के संस्थापक दीपक गौड़ को पुष्पांजलि अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि
कानपुर, 08 जुलाई।
8 जुलाई को कानपुर ताइक्वांडो संघ ने अपना 45वां स्थापना दिवस तथा संस्थापक सदस्य (दिवंगत) दीपक गौड़ जी की 18वीं पुण्यतिथि अत्यंत श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई। कार्यक्रम की शुरुआत दीपक गौड़ जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण से हुई।
गुरुओं व राष्ट्रीय पदक विजेताओं को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री प्रकाश शर्मा (संरक्षक, कानपुर ताइक्वांडो संघ) एवं डॉ. सरवन कुमार यादव (एचओडी, शारीरिक शिक्षा विभाग, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी) की उपस्थिति में, दीपक गौड़ गुरु सम्मान से गुरुओं और राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
विशेष रूप से राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले
श्री राम गोपाल बाजपेई, श्री बलराम यादव को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
शिक्षा संस्थानों के खेल विभाग प्रमुखों को मिला दीपक गौड़ गुरु सम्मान
कार्यक्रम में खेल क्षेत्र से जुड़े कई विशिष्ट शिक्षाविदों और कोऑर्डिनेटरों को दीपक गौड़ गुरु सम्मान से नवाजा गया, जिनमें शामिल हैं:
दीपक कुमार सिंह गौड़, HOD, सिंघानिया एजुकेशन सेंटर
श्रीस श्रीवास्तव, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर, सुपर हाउस ग्रुप
विपिन सोनकर, असिस्टेंट स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर, सुपर हाउस ग्रुप
अनिल शर्मा, HOD, शिलिंग हाउस स्कूल
रोहित कुमार सिंह, HOD, केंद्रीय विद्यालय नं.1, एयरफोर्स चकेरी
दिलीप श्रीवास्तव, JMD वर्ल्ड स्कूल
ब्लैक बेल्ट खिलाड़ियों को मिला विशेष सम्मान
इस अवसर पर वर्ष 2025 के ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित खिलाड़ियों में शामिल हैं:
हर्षित गौतम पुरी, रवि सेंगर, दिव्यांश दीक्षित, शुभ राजपूत, अर्थ सिंह, अदिति दुबे, प्रियांशी दीक्षित, सरगम, वनिया सिंह, दिव्यांशी निगम और आकांक्षा गुप्ता।
कार्यक्रम संचालन में निभाई अहम भूमिका
पूरे आयोजन का संचालन कानपुर ताइक्वांडो संघ के कोषाध्यक्ष श्री आलोक गुप्ता द्वारा किया गया। साथ ही संघ के पंजीकृत स्कूल, क्लब और एकेडमी के कोचों को भी सम्मानित किया गया, जिससे कार्यक्रम पूर्णता की ओर अग्रसर हुआ।