अंडर-19 महिला क्रिकेट जोनल मुकाबलों में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

 

 

 

  • चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में जुटीं युवा प्रतिभाएं, कमला क्लब और ग्रीन पार्क में खेले गए मुकाबले
  • टीम-ए बनाम टीम-बी: कमला क्लब मैदान पर चमकीं हर्षिता, अंजली और प्रिया

कानपुर, 08 जुलाई।

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव कौशल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (2025-26) के महिला अंडर-19 जोनल मैचों के अंतर्गत कमला क्लब मैदान पर टीम-ए और टीम-बी के बीच खेले गए मैच में कई खिलाड़ियों ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

इस मैच में हर्षिता, अंजली रावत, प्रिया, सोनिका कुशवाहा, ईशा पाण्डे, सन्दली गोस्वामी और निशा वर्मा ने अपने खेल से सबका ध्यान खींचा। इन खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले से मजबूत कौशल और टीम भावना का प्रदर्शन किया।

टीम-सी और टीम-डी के बीच भिड़ंत, माही राजपूत रहीं छाईं

दूसरे मैच का आयोजन ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में हुआ, जहाँ टीम-सी और टीम-डी आमने-सामने रहीं। इस मुकाबले में माही राजपूत, शिवी सिंह, सौम्या पाल, पूजा, नेहा वर्मा, शिबू सिंह पाल और दीक्षा यादव ने शानदार प्रदर्शन कर सेलेक्टर्स को प्रभावित करने का भरपूर प्रयास किया। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में इन खिलाड़ियों ने नवोदित आत्मविश्वास और रणनीतिक सोच दिखाई।

चयन प्रक्रिया में बढ़ा मुकाबला, हर खिलाड़ी का लक्ष्य यूपी टीम में जगह बनाना

दोनों ही मैचों में खिलाड़ियों का जोश और खेल के प्रति समर्पण साफ नजर आया। सभी की निगाहें उत्तर प्रदेश महिला अंडर-19 टीम में चयन पर टिकी हैं और खिलाड़ी हर रन और विकेट के साथ अपनी दावेदारी मजबूत कर रही हैं।

 

Leave a Comment