राज्य स्तरीय स्पेशल ओलंपिक प्रतियोगिता में कानपुर के विशेष खिलाड़ियों की शानदार भागीदारी

 

 

 

  • दिव्या ज्योति डेंटल कॉलेज, गाज़ियाबाद में 5 से 7 जुलाई तक आयोजित हो रही है राज्य स्तरीय स्पर्धा
  • फुटबॉल, हैंडबॉल, बोची और टेबल टेनिस में कानपुर के खिलाड़ियों का परचम
  • कैंटोनमेंट बोर्ड और स्कूल अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं

 

कानपुर, 4 जुलाई:

स्पेशल ओलंपिक भारत के तत्वावधान में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 5 जुलाई से 7 जुलाई 2025 तक दिव्या ज्योति डेंटल कॉलेज, गाजियाबाद में किया जा रहा है। इस महत्त्वपूर्ण आयोजन में कानपुर के विभिन्न विशेष विद्यालयों और स्पोर्ट्स अकादमियों से जुड़े प्रतिभाशाली खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

फुटबॉल में कानपुर का प्रतिनिधित्व

कानपुर से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कृष्णा अग्रवाल, आदर्श, हाशिम और रक्षन प्रेरणा स्कूल, कैंट से फुटबॉल इवेंट में हिस्सा लेंगे।

हैंडबॉल में प्रेरणास्पद भागीदारी

हैंडबॉल प्रतिस्पर्धा में मो. जव्वाद, निहाल और मिहिर सिन्हा आशाएं बाल भवन से प्रतिभाग करेंगे।

बोची में सटीकता का प्रदर्शन

स्पष्टिक सेंटर की वैष्णवी मिजना और प्रेरणा स्कूल की प्रगति शर्मा बोची गेम में चुनौती पेश करेंगी।

टेबल टेनिस में युवा जोश

टेबल टेनिस मुकाबलों में अंश सनेजा (G.D. Goenka) और रोनित कपूर (अमृत स्कूल) अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। ये दोनों खिलाड़ी सिंघानिया स्पोर्ट्स अकादमी में कोच रवि पोपतनी के निर्देशन में अभ्यास कर रहे हैं।

कोच और टीम प्रबंधन

कानपुर स्पेशल टीम के कोच सत्येंद्र सिंह यादव और टीम मैनेजर कल्पना सिंह इस स्पर्धा में खिलाड़ियों का नेतृत्व करेंगे।

शुभकामनाओं की बौछार

प्रतियोगिता में भाग लेने पर खिलाड़ियों को कैंटोनमेंट बोर्ड के मुख्य अधिशाषी अधिकारी श्री स्टीफन पी.डी, संयुक्त मुख्य अधिशाषी अधिकारी श्री अभिषेक बिन, नमिता उपाध्याय, श्री लखन लाल ओमर और वंदना सिंहा स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. शिखा अग्रवाल ने ढेरों बधाइयां और शुभकामनाएं दीं। फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. सुब्रतो भद्रा ने भी खिलाड़ियों की सफलता की कामना की।

Leave a Comment