वीएसएसडी कॉलेज में राष्ट्रीय मूक-बधिर खेल चैंपियनशिप का भव्य आयोजन

 

 

 

  • योग महोत्सव के साथ शुरू हुई 27वीं सीनियर व 10वीं जूनियर/सब-जूनियर डेफ स्पोर्ट्स चैंपियनशिप

 

कानपुर, 21 जून।

डेफ स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश, कानपुर द्वारा आयोजित 27वीं नेशनल डेफ सीनियर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप और 10वीं नेशनल डेफ जूनियर-सब-जूनियर चैंपियनशिप का शुभारंभ वीएसएसडी कॉलेज, कानपुर में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुखबधिर बच्चों द्वारा योग महोत्सव के आयोजन से हुई, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक योग कर आयोजन को खास बना दिया।

जूडो प्रतियोगिता में दिखा प्रतिभाओं का जलवा

प्रतियोगिता के पहले दिन जूडो स्पर्धा में सब-जूनियर और जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के प्रतिभागियों ने कई पदक अपने नाम किए।

सब-जूनियर ब्वॉयज वर्ग:

  •  50 किग्रा

🥇 सूरज (महाराष्ट्र)

🥈 अरुण (दिल्ली)

🥉 पुष्प (राजस्थान)

  • 55 किग्रा

🥇 पियूष (पंजाब)

🥈 कृष्णा (राजस्थान)

🥉 युग (राजस्थान)

जूनियर ब्वॉयज वर्ग:

  • 50 किग्रा

🥇 देवराम (राजस्थान)

🥈 सुखमण (पंजाब)

🥉 अभय (उत्तर प्रदेश)

  • 55 किग्रा

🥇 असंदीप (पंजाब)

🥈 विकास (दिल्ली)

🥉 हितेश (राजस्थान)

  • 60 किग्रा

🥇 अखिल (राजस्थान)

🥈 जयराज (हिमाचल प्रदेश)

  • 66 किग्रा

🥇 अक्षदीप (पंजाब)

🥈 अशोक (महाराष्ट्र)

🥉 हिमांशु (राजस्थान)

  • 73 किग्रा

🥇 दीपक (राजस्थान)

🥈 सोमेश (महाराष्ट्र)

महिला वर्ग:

  • 40 किग्रा

🥇 कीर्ति (राजस्थान)

🥈 इकरा (दिल्ली)

  • 44 किग्रा

🥇 कोमल (पंजाब)

🥈 रामायण (तमिलनाडु)

🥉 हिमानी (राजस्थान)

  • 52 किग्रा

🥇 सृष्टि (महाराष्ट्र)

🥈 महकदीप (पंजाब)

योग से आरंभ, खेलों में ऊर्जा – एक प्रेरणादायक पहल

मुखबधिर खिलाड़ियों ने पहले दिन योग के माध्यम से मानसिक और शारीरिक संतुलन का संदेश दिया, और फिर जूडो में शानदार प्रदर्शन कर अपने हुनर का परिचय दिया।

Leave a Comment