आदित्य किचन गैलरी और आनन्देश्वर पॉलीपैक के बीच होगा फाइनल मुकाबला

 

 

 

  • दिवा नसीम खान स्मारक अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में दोनों टीमों ने 1-1 विकेट से दर्ज की रोमांचक जीत

 

कानपुर, 17 जून।

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध और वान्डर्स क्लब द्वारा आयोजित द्वितीय दीवा नसीम खान स्मारक अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट अब रोमांचक फाइनल की ओर बढ़ चुका है। आज खेले गए दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों में आदित्य किचन गैलरी और आनन्देश्वर पॉलीपैक ने अपने-अपने मैचों में 1-1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली है।

पहला सेमीफाइनल – आदित्य किचन गैलरी ने रोमांचक अंदाज में मारी बाज़ी

मैदान – कानपुर साउथ ‘बी’

शुभ आनंदम् एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवरों में 9 विकेट पर 195 रन बनाए। दिव्यांश पाण्डे (45), अर्पित राय (35), सार्थक राणा (25), रिषभ गौतम (20) ने अहम योगदान दिया। गेंदबाज़ी में रिषभ विश्वकर्मा (3/24), गोविन्द गुप्ता (3/48), अम्बर सचान (2/34) सफल रहे।

जवाब में आदित्य किचन गैलरी एकादश ने 9 विकेट पर 198 रन बनाते हुए मुकाबला 1 विकेट से जीत लिया। अखण्ड त्रिपाठी (40), आजाद द्विवेदी (34), अभी जेफ (21), सार्थक सिंह (21 नाबाद) ने बहुमूल्य योगदान दिया। गेंदबाज़ी में विनीत गुप्ता (2/32), यशराज गुप्ता (2/35), यशस्वी यादव (2/38)

🏅 मैन ऑफ द मैच: गोविन्द गुप्ता

दूसरा सेमीफाइनल – आनन्देश्वर पॉलीपैक की भी 1 विकेट से जीत

मैदान – कानपुर साउथ ‘ए’

स्पार्क इंटरनेशनल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 151 रन बनाए। अमृत सचान (46), मो. साद (32), स्वरित वर्मा (23) ने महत्वपूर्ण पारी खेली। माधव गुप्ता ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट (28 रन पर) झटके। आनन्देश्वर पॉलीपैक ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 34.3 ओवर में 9 विकेट पर 152 रन बनाकर जीत दर्ज की। अनंत कुमार मिश्रा (54), देव दुबे (28), राजवीर मल्होत्रा (25), वीर प्रताप सिंह (2/24), रिशु पाल (2/27) ने अहम योगदान दिया।

🏅 मैन ऑफ द मैच: माधव गुप्ता

फाइनल मुकाबला

📅 18 जून 2025, 🕞 सायं 3.30 बजे से

🏏 आदित्य किचन गैलरी बनाम आनन्देश्वर पॉलीपैक

Leave a Comment