देवांग सिंह की धमाकेदार पारी से कानपुर टाइटंस बना चैंपियन, सुपीरियर कप पर किया कब्जा

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • नाबाद 92 रनों की पारी से बने हीरो, फाइनल में छाए देवांग
  • प्रथम आनंद राव पाटिल मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में जे बी फाइटर्स को 9 विकेट से हराया

 

कानपुर, 8 जून:

ए एस क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित प्रथम आनंद राव पाटिल मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में कानपुर टाइटंस ने जे बी फाइटर्स को हराकर सुपीरियर कप जीत लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जे बी फाइटर्स ने 20 ओवर में 129 रन बनाए। ओपनर लकी गौतम ने 49 रन (11 चौके, 35 गेंद) की पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाज नाकाम रहे। पार्थ शुक्ला ने 14 रन बनाए। आकर्ष, कृष्णा, यश और देवांग ने दो-दो विकेट लिए।

सिर्फ 13 ओवर में लक्ष्य हासिल

कानपुर टाइटंस की ओर से देवांग सिंह ने 48 गेंदों में 17 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 92 रन बनाए और मात्र 13 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

अवॉर्ड वितरण में छाए देवांग

मैन ऑफ द मैच – देवांग सिंह

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट – देवांग सिंह

बेस्ट बैट्समैन – देवांग सिंह

बेस्ट बॉलर – कृष्णा

अभिभावकों के मैत्री मैच में धमाल

अभिभावकों के मैच में ए एस सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 229 रन बनाए, जिसे ए एस मास्टर ब्लास्टर ने 19 ओवर में हासिल कर लिया।

पुरस्कार वितरण और सम्मान समारोह

विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने प्रदान किए। उन्होंने कहा कि अभिभावक बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल में भी सहयोग करें।विदुषी मिश्रा (यूपी अंडर-19) और धनंजय यादव (यूपी अंडर-14 कप्तान, अंडर-16 सदस्य, अंडर-19/23 कैंप खिलाड़ी) को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

आयोजनकर्ताओं का सम्मान

प्रमोद पाटिल और पूजा पाटिल को उनके प्रयासों के लिए अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अवधेश सोनकर, शिवांग मिश्रा, वीरेंद्र सिंह निषाद, गौरव, रानी शुक्ला समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Comment