कानपुर जिला जूनियर बालक एवं बालिका बास्केटबॉल चैंपियनशिप का शानदार आगाज़

 

 

 

  • पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन में शुरू हुई प्रतियोगिता, पहले दिन हुए कई रोमांचक मुकाबले

 

 

कानपुर, 29 मई

कानपुर जिला बास्केटबॉल संघ द्वारा आयोजित जूनियर बालक एवं बालिका बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ आज पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन विद्यालय में हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश उपाध्याय के करकमलों द्वारा किया गया।

बालक वर्ग के मुकाबलों में दिखा दमखम

  • पूर्णचंद्र ने केडीएमए को 25-14 से हराया।
  • जयपुरिया स्कूल ने गुरुनानक स्कूल को 28-12 से पराजित किया।
  • डीपीएस आज़ाद नगर ने गौरव मेमोरियल को 19-9 से मात दी।
  • वीरेन्द्र स्वरूप (कैट) ने एलन हाउस रूमा को 14-3 से हराया।
  • शीलिंग हाउस ने जुगल देवी को 31-12 से पराजित किया।
  • मदर टेरेसा ने एलन हाउस खलासी लाइन को 26-19 से हराया।
  • वीरेन्द्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर अवधपुरी ने डीपीएस कल्याणपुर को 19-13 से शिकस्त दी।

बालिका वर्ग में भी रही जबरदस्त टक्कर

  • डीपीएस कल्याणपुर ने मदर टेरेसा को 13-0 से हराया।
  • पीसीवीएन ने गुरुनानक स्कूल को 16-4 से मात दी।
  • कुमारी उद्यान ने जयपुरिया स्कूल को 21-4 से हराया।
  • शीलिंग हाउस ने नर्चर इंटरनेशनल स्कूल को 23-6 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया।

संघ पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति

प्रतियोगिता के दौरान बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष श्री सुधांशु शुक्ला, कार्यवाहक सचिव सुशील चंद्रा, राकेश शुक्ला, शैलेन्द्र सक्सेना, रविन्द्र कुमार, विनोद गुप्ता एवं विनय पांडे भी उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Leave a Comment