- केडीएमए क्रिकेट लीग में हुए तीन मुकाबले, प्रिन्स क्लब ने दर्ज की 202 रन से बड़ी जीत
कानपुर, 29 मई
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग में गुरुवार को तीन रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिनमें शहर के उभरते क्रिकेट सितारों ने शानदार प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाज़ी, धारदार बल्लेबाज़ी और रणनीतिक कौशल के ज़रिए खिलाड़ियों ने अपना लोहा मनवाया। PAC, HAL और राम लखन भट्ट मैदानों पर खेले गए मैचों में शिवम पटवा की घातक गेंदबाज़ी, प्रिंस क्लब की विशाल जीत और कानपुर स्पोर्टिंग की धमाकेदार बैटिंग ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया।

शिवम पटवा का ऑलराउंड प्रदर्शन, YMCA 5 विकेट से विजयी
बाबे लालू जसराई: 188 रन (37.1 ओवरों में ऑलआउट)
अमित कुमार (53), तुषार कुमार (31), शिवम पटवा ने 17 रन पर 7 विकेट झटके।
YMCA: 189/5 (34.3 ओवर में)
अनुराग कुमार (नाबाद 52), शिवम पटवा (46), प्रशांत मिश्रा (25)
वरुणदेव अरोरा 3 विकेट
👉 परिणाम: YMCA ने 5 विकेट से जीत दर्ज की।
कानपुर स्पोर्टिंग ने स्टार क्लब को रौंदा, 9 विकेट से जीता मुकाबला
स्टार क्लब: 95 रन (20.5 ओवर में ऑलआउट)
आलोक यादव (44), प्रभाकर दुबे ने 15 रन पर 6 विकेट लिए।
कानपुर स्पोर्टिंग: 99/1 (8.1 ओवर में)
हार्दिक मिश्रा (52), शिवम शुक्ला (31)
👉 परिणाम: कानपुर स्पोर्टिंग ने 9 विकेट से जीत हासिल की।
प्रिंस क्लब की 202 रनों से जबरदस्त जीत
प्रिंस क्लब: 275 रन (34.3 ओवर में ऑलआउट)
करन पाल (81), पंकज कुमार (61), शुभम गुप्ता ने 3 विकेट लिए।
गीतांजलि क्लब: 73 रन (14 ओवर में ऑलआउट)
आशीष सविता ने 4 विकेट, पंकज कुमार 2 विकेट, विजय भान 3 विकेट।
👉 परिणाम: प्रिंस क्लब ने 202 रन से मुकाबला जीता।