- केडीएमए क्रिकेट लीग में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी
कानपुर, 28 मई
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अंतर्गत खेले गए पांच मुकाबलों में इलेवेन स्टार, स्काई क्लब, नेशनल यूथ, खेरापति और यशराज क्लब ने अपने-अपने मैच जीतकर दमदार प्रदर्शन किया।
जिमखाना मैदान पर इलेवेन स्टार की दमदार जीत
कानपुर जिमखाना की टीम 101 रन पर 25.3 ओवरों में सिमट गई। युवराज गुप्ता ने 21 रन बनाए। इलेवेन स्टार ने मात्र 8.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 103 रन बनाकर 8 विकेट से जीत दर्ज की। अम्रतराज निषाद ने 42 और रोहित कुमार ने 26 रन बनाए।
जेम्स मैदान पर स्काई क्लब ने दिखाई उड़ान
बीवीएस क्लब 73 रन पर 12.3 ओवरों में आउट। समीर कुमार ने 35 रन बनाए। स्काई क्लब ने 1 विकेट खोकर 9.5 ओवर में 77 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया। अमन यादव और अनिरुद्ध सिंह नाबाद रहे।
पीएसी मैदान पर नेशनल यूथ ने लहराया परचम
नेशनल यूथ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 268 रन बनाए। वंश निगम ने 83 और वेद वेदान्त ने 40 रन बनाए। कैण्ट लायन्स की टीम 176 रन पर ढेर। नेशनल यूथ ने 92 रनों से जीत हासिल की।
खेरापति क्लब ने दिखाई ताकत
खेरापति क्लब ने 194 रन बनाए, आदित्य शुक्ला (42) और लव पांडे (36) ने अहम योगदान दिया। सदर्न क्लब 95 रन पर आउट। तन्मय साहू ने 4 विकेट लिए। खेरापति ने 99 रनों से शानदार जीत दर्ज की।
यशराज क्लब की मजबूत वापसी
यशराज क्लब ने 145 रन बनाए जिसमें राजवीर सिंह (27) और हेमंत कुमार (19) ने योगदान दिया। फ्रेंड्स स्पोर्टिंग 98 रन पर आउट। हेमंत कुमार ने 4 विकेट झटके। यशराज क्लब ने 47 रनों से मुकाबला जीता।