- खेल और फिटनेस के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में योगी सरकार की बड़ी पहल
- तीनों स्पोर्ट्स कॉलेजों में जल्द भरे जाएंगे रिक्त पद, इन्डोर हॉल व एथलेटिक्स ट्रैक के निर्माण पर भी चर्चा
लखनऊ, 26 मई।
उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गिरीश चन्द्र यादव ने आज गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ से प्रदेश के 5 ज़िलों में अत्याधुनिक जिमों का ऑनलाइन उद्घाटन किया।
ये जिम स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, सैफई, स्पोर्ट्स स्टेडियम कानपुर देहात, हरदोई और फर्रुखाबाद में स्थापित किए गए हैं।
खेल मंत्री ने लखनऊ के स्पोर्ट्स कॉलेज में मौजूद जिम उपकरणों का स्वयं निरीक्षण कर उनकी गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने सभी स्थानों की ऑनलाइन अवस्थापना भी देखी और तकनीकी उन्नयन को सराहा।
रिक्त पद शीघ्र भरे जाएंगे
खेल मंत्री ने बाद में तीनों स्पोर्ट्स कॉलेजों की समीक्षा बैठक की, जिसमें खेल और शैक्षणिक गतिविधियाँ, बजट, निर्माण कार्य, और समस्याओं पर चर्चा हुई। उन्होंने निर्देश दिया कि कॉलेजों में रिक्त शिक्षकों और खेल प्रशिक्षकों के पदों को प्रतिनियुक्ति द्वारा भरा जाए और इसके लिए शीघ्र विज्ञापन जारी किए जाएं।
नए निर्माण कार्यों पर जोर
बैठक में गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ में मल्टीपरपज हॉल और बीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, गोरखपुर में एथलेटिक्स ट्रैक और छात्रावास निर्माण को प्राथमिकता देने पर चर्चा हुई।
प्रमुख अधिकारी और खिलाड़ी रहे मौजूद
इस बैठक में प्रमुख सचिव खेल श्री मनीश चौहान, सचिव श्री सुहास एल.वाई., निदेशक खेल डॉ. आर.पी. सिंह, अर्जुन अवार्डी एम.पी. सिंह, ओलंपियन सैय्यद अली, तीनों कॉलेजों के प्रधानाचार्य एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।