शिवम और यशी बने कानपुर के शतरंज चैंपियन

बिलाबांग इंटरनेशनल हाईस्कूल एवं कानपुर चेस एसोसिएशन के समन्वय से संपन्न हुई 45वीं अंतर विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता

कानपुर।
कानपुर ‘बिलाबांग इंटरनेशनल हाई स्कूल’ एवं कानपुर चेस एसोसिएशन के समन्वय से शनिवार को ’45वीं अंतर विद्यालयी ‘शतरंज’ प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता के अंतर्गत 17 वर्ष से कम उम्र के बालक इवेंट में वीरेंद्र स्वरूप एच2 ब्लॉक के शिवम श्रीवास्तव 5 अंक के साथ चैंपियन बने जबकि बालिका अंडर-17 में चिंटल स्कूल की यशी सचान 4 अंक के साथ खिताब जीतने में कामयाब रहीं। 5 राउंड तक चली इस प्रतियोगिता में 13 स्कूलों के 88 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। अंत में चीफ आर्बिटर कुसुम शर्मा ने प्रतियोगिता रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने सभी वर्गों के विजेता, उपविजेता व तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में सहायक निर्णायक की भूमिका राजेश शर्मा एवं विकास निषाद ने निभाई। इस अवसर पर स्कूल के कोआर्डिनेटर मोहम्मद यूसुफ मौजूद रहे।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे

(17 वर्ष से कम)
बालक
प्रथम:- शिवम श्रीवास्तव (विरेंद्र स्वरूप h2 ब्लॉक) 5 अंक
द्वितीय :-अरिहान बरोलिया (डी पी एस कल्याणपुर) 3.5 अंक
तृतीय :-संचय सचदेवा (चिंतल स्कूल) 3.5 अंक

बालिका
प्रथम:- यसी सचान (चिंतल स्कूल) 4 अंक
द्वितीय:-अवनी सिंह (चिंतल स्कूल) 2.5 अंक
तृतीय :-अंशिका पांडे (सोनेलाल पटेल) 2.5 अंक

(15 वर्ष से कम )
बालक
प्रथम:- अथर्व सोनवानी (विरेंद्र स्वरूप h2 ब्लॉक 4.5) अंक
द्वितीय:- यश अरोड़ा (चिंतल स्कूल) 4 अंक
तृतीय :- शिवांश शर्मा (श्रीराम पनकी) 4 अंक

बालिका
प्रथम:- अनुष्का गुप्ता (चिंतल) 5 अंक
द्वितीय:- अंशुका मेधा (बिला बांग स्कूल) 3 अंक
तृतीय:-आशना अरोड़ा (चिंतल स्कूल ) 3 अंक

(11 वर्ष से कम)
बालक
प्रथम:- आदवय सिंह (चिंतल) 5 अंक
द्वितीय:- दक्ष सुराना ( विरेंद्र स्वरूप h2 ब्लॉक) 4 अंक
तृतीय:- अनुभव दीक्षित (गौरव मेमोरियल) 4 अंक

बालिका
प्रथम:- परिधि यादव (चिंतल स्कूल ) 4 अंक
द्वितीय:- आद्रीती (पंडित दीनदयाल ) 3 अंक
तृतीय:- वानया सिंह (गौरव मेमोरियल) 2 अंक

(8 वर्ष से कम)
बालक

प्रथम:- आद्विक महेश्वरी (विरेंद्र स्वरूप एन ब्लॉक 5 ) अंक
द्वितीय:-आर्यमन भरतिया (जी डी गोयनका) 4 अंक
तृतीय:-शिवांश राठौर ( एलेन हाउस पनकी) 4 अंक

बालिका 
प्रथम :- आवया भर्तियां (जी डी गोयंका) 2.5 अंक
द्वितीय:-सानवी ओमर (विला बांग) 2 अंक

सभी विनर्स को कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान किए

Leave a Comment