5वीं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 में कानपुर की धमाकेदार शुरुआत

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • पहले दिन ही कानपुर टीम ने जीते 34 गोल्ड, 5 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल
  • लखनऊ के के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित हो रही प्रतियोगिता

कानपुर, 16 मई। 5वीं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 15 मई से 18 मई तक लखनऊ स्थित के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों के कुल 4700 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

77 खिलाड़ियों के साथ कानपुर टीम ने दिखाई दमदार मौजूदगी

कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से इस प्रतियोगिता में कुल 77 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें 45 फ्रेशर, 30 क्योगी और 2 पुमसे वर्ग के खिलाड़ी शामिल हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक व उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव राजकुमार जी द्वारा किया गया।

पहले दिन फ्रेशर इवेंट में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

प्रथम दिन फ्रेशर इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें कानपुर के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 34 गोल्ड, 5 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए।

गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी:

अव्य सक्सेना, इशानी शर्मा, आर्यन सिंह सागर, प्रत्यय पटेल, प्रखर, हिमांशु गुप्ता, अक्षत मिश्रा, वेदांत सुधाकर, आर्यन सिंह, आकर्षित वर्मा, अनन्य यादव, एकता सिंह, आरुष गुप्ता, रिजाक सिंह, अनिरुद्ध शुक्ला, अथर्व पाण्डेय, अविका वर्मा, कामाक्षी दुबे, विवेचना दिवाकर, सिया, कनक, चिरायु सिसोदिया, दिव्यांश कुमार, रुद्र प्रताप सिंह, शिवशांत कुमार, अन्य तिवारी, मयंक मिश्रा, विक्रांत सिंह, अमाया एस, वांशिक गौतम, निया मिश्रा, आदिशा विश्वकर्मा, अद्विका राणा, जय आदित्य।

सिल्वर मेडलिस्ट:

सार्थक, आरव शर्मा, वैभव सिंह, कुशाग्र शुक्ला, नक्श गिरी।

ब्रॉन्ज मेडलिस्ट:

श्रेया शर्मा, देवांश शुक्ला, एलियन सिंह, गौरी सिंह, आराध्य, इशित दिवाकर, श्रेष्ठ दीक्षित, पूरंजय अवस्थी, वत्सल मौर्य।

पदाधिकारियों और कोचों ने दी खिलाड़ियों को बधाई

इस शानदार प्रदर्शन पर कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दीपक चौरसिया, उपाध्यक्ष दिनेश दीक्षित, अविनाश जैन द्विवेदी, बलराम यादव, कोषाध्यक्ष आलोक गुप्ता, सह सचिव प्रयाग सिंह, सत्येंद्र सिंह यादव, आयुष मिश्रा व धर्मेश कुमार ने खिलाड़ियों व कोच अपर्णा दुबे, अतुल दुबे, कपिल दुबे, सतीश व ऋचा को बधाई दी।

प्रतियोगिता में कानपुर की ओर से और भी मेडल की उम्मीद

प्रतियोगिता के आगामी दिनों में क्योगी व पुमसे इवेंट आयोजित किए जाएंगे, जिसमें कानपुर टीम के और भी खिलाड़ी पदक की दौड़ में हैं। एसोसिएशन ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल प्रदर्शन की कामना की है।

 

1 thought on “5वीं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 में कानपुर की धमाकेदार शुरुआत”

  1. Fresher category me medal jeetna kaon si badi baat hai aap kitne medal official national championships me late hai vah mahttvapoona hai official me kitne medal hai ye bhi baye

    Reply

Leave a Comment