राष्ट्रीय यूथ, केस्को, सिटी एवं खेरापति क्लब ने मारी बाजी

 

 

  • केडीएमए क्रिकेट लीग में खेले गए मुकाबलों में रोमांचक प्रदर्शन, चार टीमों ने दर्ज की शानदार जीत

 

Kanpur 2 May: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग में शुक्रवार को चार विभिन्न मैदानों पर खेले गए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय यूथ, केस्को, सिटी क्लब और खेरापति क्लब ने शानदार खेल दिखाते हुए अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की।

राष्ट्रीय यूथ ने यशराज को 7 विकेट से हराया

मैदान – कानपुर साउथ

यशराज क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 9 विकेट पर 111 रन बनाए।

  • विवेक कुशवाहा 18 रन
  • सोनिका कुशवाहा 22 रन पर 3 विकेट
  • वैदिक दीक्षित 3 पर 2
  • हरीओम यादव 16 पर 2
  • अभय पांडेय 22 पर 2 विकेट

जवाब में राष्ट्रीय यूथ क्रिकेट क्लब ने 23.1 ओवर में 3 विकेट पर 115 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया।

  • सौमित्र पाल 35 रन
  • वैदिक दीक्षित 24 रन
  • हरीओम यादव 24 रन
  • श्लोक वर्मा 19 रन पर 1 विकेट

केस्को ने किंग्स क्लब को 119 रनों से रौंदा

मैदान – सप्रू ग्राउंड

केस्को ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 8 विकेट पर 285 रन बनाए।

  • जय मल्होत्रा 49 रन
  • विष्णु कुमार 44 रन
  • मयूर तिवारी 42 रन
  • हसमत हुसैन 39 रन
  • प्रदीप तिवारी 29 रन
  • अनुज गुप्ता 26 रन

किंग्स क्लब की पूरी टीम 26.1 ओवर में 166 रन पर सिमट गई।

  • पवन प्रतिष्ठ 57 रन
  • रेहान अहमद 39 रन
  • शियम यादव 28 रन
  • राम प्रकाश 3 विकेट (25 रन)
  • मयूर तिवारी 3 विकेट (35 रन)
  • अनुज गुप्ता 2 विकेट (19 रन)

सिटी क्लब ने वंडर वूमन को 2 विकेट से हराया

मैदान – एच.ए.एल.

वंडर वूमन ने पहले खेलते हुए 36 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन बनाए।

  • भावी सिंह परिहार नाबाद 55 रन
  • शशांक पाल 3 विकेट (25 रन)
  • उत्कर्ष शर्मा 2 विकेट (23 रन)

सिटी क्लब ने लक्ष्य को 34.4 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन बनाकर हासिल किया।

  • अनंत अग्निहोत्री 30 रन
  • उत्कर्ष शर्मा नाबाद 15 रन
  • दीक्षा कुशवाहा 2 विकेट (29 रन)
  • प्रियांशी सिंह 2 विकेट (32 रन)

खेरापति क्लब की जोरदार जीत, 325 रन का पहाड़ खड़ा कर 169 रनों से जीता मुकाबला

मैदान – राम लखन ग्राउंड

खेरापति ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 325 रन बनाए।

  • शशांक सिंह 73 रन
  • विराट सिंह 58 रन
  • साहिल कटियार नाबाद 60 रन
  • गुरमीत सिंह 34 रन
  • शरद यादव 3 विकेट (52 रन)

इलेवेन स्टार की टीम 33.2 ओवर में 156 रन पर ढेर हो गई।

  • वंश याग्निक 33 रन
  • रोहित कुमार 32 रन
  • अब्बास अली नाबाद 32 रन
  • आर्यन सक्सेना 4 विकेट (21 रन)

Leave a Comment