यूथ ओलंपिक गेम्स 2025 की तारीखों में बदलाव

 

 

  • अब 12 जुलाई से 21 जुलाई तक होंगे आयोजन

 

Kanpur 29 April: मई में प्रस्तावित यूथ ओलंपिक गेम्स 2025 की तारीखों में बदलाव कर दिया गया है। तेज़ी से बढ़ते तापमान और स्कूलों के समय में हुए परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। अब ये खेल 12 जुलाई से 21 जुलाई 2025 तक आयोजित किए जाएंगे।

गर्मी से राहत को ध्यान में रखते हुए निर्णय

संयुक्त सचिव सौरभ गौर ने बताया कि मई माह में अत्यधिक गर्मी के कारण विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया है। इस कारण जो समय इन खेलों के लिए निर्धारित किया गया था, वह उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया गया है।

खिलाड़ियों को समय पर सूचना देने की अपील

ओलंपिक संघ ने सभी कोचों, खिलाड़ियों और संबंधित संस्थाओं से अनुरोध किया है कि वे इस नई तारीख के अनुसार अपनी तैयारियों को पुनः निर्धारित करें और अन्य खिलाड़ियों को भी समय रहते जानकारी दें।

Leave a Comment