- कानपुर क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया में पहले दिन 135 खिलाड़ियों ने लिया भाग
- केडीएमए स्कूल में शुरू हुई चयन प्रक्रिया
Kanpur 27 April: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के 2025-26 सत्र हेतु कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) द्वारा अंडर-16 क्रिकेट ट्रायल का आयोजन किया गया। केडीएमए स्कूल (128 स्थित) में केसीए से पंजीकृत खिलाड़ियों के लिए चयन प्रक्रिया का शुभारंभ हुआ।
पहले दिन 135 खिलाड़ियों ने दिखाया अपना हुनर
ट्रायल के पहले दिन कुल 135 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। सभी खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में अपना दमखम दिखाते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया।
सोमवार को दूसरे समूह का ट्रायल होगा
चयन प्रक्रिया के दूसरे दिन यानी सोमवार को ‘न’ अक्षर से लेकर ‘व’ अक्षर से शुरू होने वाले नाम वाले खिलाड़ियों का ट्रायल आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही कन्नौज और कानपुर देहात के खिलाड़ी भी इस ट्रायल का हिस्सा बनेंगे।
चयन के बाद होंगे मैचों का आयोजन
ट्रायल के उपरांत चयनित खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों में बांटकर मैच कराए जाएंगे, ताकि खिलाड़ियों की क्षमताओं का वास्तविक मूल्यांकन किया जा सके। इसके आधार पर अंतिम टीम का गठन किया जाएगा।