कानपुर में अप्रैल में होगी ‘सांसद खेल स्पर्धा’

खेलो इंडिया के तहत किया जाएगा कबड्डी खेल का आयोजन

कानपुर के सांसद पचौरी ने परखी खेल आयोजन कि तैयारियां 

 

कानपुर। खेलो इंडिया अंतर्गत सभी सांसदों को उनके संसदीय क्षेत्रों में खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मानकों के अनुरूप खेलों का आयोजन किया जाना है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में प्रत्येक राज्य में सभी सांसदों द्वारा खेल स्पर्धा करवाई जानी है। इसी क्रम में आगमी अप्रैल माह में जनपद कानपुर में भी लोकसभा स्तर मंडल स्तर एवं विधान सभा सहित वार्ड स्तर पर भी कबड्डी खेल का आयोजन कराया जायेगा। यह जानकारी सोमवार को स्वरूप नगर स्थित बाल निकुंज सभागार के प्रेक्षागार में वार्ड एवं मंडल संयोजकों के साथ खेल आयोजन की वृहद तैयारियों के बाबत आहूत बैठक में सांसद सत्यदेव पचौरी ने प्रेस से वार्ता के माध्यम से दी। उन्होंने बताया की मेरे संसदीय क्षेत्र में आने वाले सभी वार्डो में ” कबड्डी खेल ” एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आगामी माह से जिला स्तरीय वृहद कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए प्रथम चरण में वार्ड स्तर पर होने वाले मैचों के लिए टीमों का चयन किया जाएगा। जिनका चयन करने के लिए हमने अपने कार्यकर्ताओं की टीम वार्ड एवं मंडल स्तर पर संयोजकों तथा सह- संयोजकों के रूप में बनाई है जिनमे उत्तर जिले के सभी कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गई थी। दक्षिण जिले के संयोजकों की बैठक आगामी सप्ताह में आहूत की जाएगी।

सांसद पचौरी का फेवरेट खेल रहा है कबड्डी
सांसद पचौरी का मानना है की कबड्डी एक ऐसा खेल है जिसके खेलने से शारीरिक विकास के साथ स्फूर्ति बनी रहती है, साथ ही बॉडी स्टेमना भी बढ़ता है। कबड्डी खेलने से सांस को नियंत्रित करना तथा शारीरिक गतिविधि के साथ इसे जोड़ना व्यक्ति को बेहतर ध्यान केंद्रित करने और सहनशक्ति का निर्माण करने में मदद करता है। इस खेल में आपको अपने पैरों पर तेजी लाने की आवश्यकता होती है,कबड्डी खेलने से शरीर की सभी मांस पेशियां मजबूत होती है। साथ ही फेफड़ों की स्वासन शक्ति भी मजबूत होती है। उन्होंने बताया उनके युवा काल में वे खुद भी कबड्डी खेलते थे। साथ ही इस स्पर्धा के माध्यम से वे चाहते है की जिले में युवा खिलाड़ियों का स्टेम्ना मजबूत हो और इस खेल के माध्यम से खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल सके।

अनूप पचौरी ने दी आयोजन की जानकारी।
विभिन्न वार्डों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
सांसद सत्यदेव पचौरी ने कार्यक्रम की रूपरेखा को दी अंतिम मंजूरी।

रविवार को माननीय सांसद पचौरी के साथ वार्ड एवं मंडल संयोजको संग हुई बैठक में तय किया गया। नगर संसदीय क्षेत्र को दो भागों में ( जिला उत्तर एवं जिला दक्षिण ) में विभाजित करते हुए सर्व प्रथम वार्ड स्तरीय टीमों का गठन किया जाएगा। खेल समिति के संयोजक अनूप पचौरी ने बताया की प्रत्येक वार्ड से 1- 1 टीम ली जाएगी जिनका आपसी मैच करवाकर फिर विधान सभा और मंडल स्तरीय मैच नगर के विभिन्न पार्कों एवं क्रीड़ा स्थलों में आयोजित होगा। इस प्रकार सभी टीमों के बीच कुल 85 मैच होंगे। यह नॉक आउट प्रतियोगिता होगी वार्ड। स्तर टीमों के मैच के बाद विधान सभा स्तर पर मैच होगा उनमें विजयी टीमों में फिर क्वार्टर फाइनल सेमी फाइनल एवं फाइनल मैच खिलाया जायेगा। उन्होंने बताया 3 दिवसीय ये मैच ग्रीन पार्क में संपन्न होंगे। बैठक में प्रमुख रूप से रेलवे परामर्शदात्री समिति के सदस्य विजय मिश्रा, कबड्डी संघ के जिला सचिव वीर सिंह गहलोध अध्यक्ष जितेंद्र कुमार , उपाध्यक्ष डी.के. त्रिपाठी, उपेंद्र शुक्ला जी, राहुल दीक्षित, ऋषभ पाठक ,कबड्डी नेशनल खिलाड़ी अभिषेक कश्यप ,सांसद प्रतिनिधि निधीष पांडेय , सहयोगी मोहम्मद असद , दीपक शुक्ला, कमल मिश्रा व अभय मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहें।

Leave a Comment