वानखेड़े स्टेडियम में 75 रनों की मैच जिताऊ पारी के बाद क्रिकेट पंडितों ने की सराहना
वेंकटेश प्रसाद, वीरेंद्र सहवाग, मो कैफ जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने बताया मैच विनर
केएल राहुल का भी आलोचकों को जवाब, बोले- सफलता के लिए धैर्य की आवश्यक्ता होती है
मुंबई। शुक्रवार को भारत और आस्ट्रेलिया के मैच में केएल राहुल ने मैच विनर बनकर उन सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया, जो उनके टीम में वजूद को लेकर सवाल उठा रहे थे। राहुल ने जडेजा के साथ नाबाद शतकीय साझेदारी कर भारत को 5 विकेट से जीत दिलाने में प्रमुख भूमिका अदा की। वह स्वयं नाबाद 75 रन बनाकर वापस लौटे। उन्होंने यह पारी तब खेली जब आधी टीम महज 83 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी। उनकी इस पारी के बाद क्रिकेट जगत ने भी उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ने शुरू कर दिए। वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, अंत भला तो सब भला, जड्डू और केएल राहुल ने जबर्दस्त खेल दिखाया। वहीं, मो. कैफ ने लिखा कि अच्छी टीम हमेशा भरोसे से बनती है। रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने भरोसा जताया और केएल राहुल ने उन्हें गलत नहीं साबित किया। वेंकटेश प्रसाद ने लिखा कि दबाव में राहुल ने शानदार खेल दिखाया। स्वयं राहुल ने भी अपनी पारी की तारीफ की और लिखा कि जो कुछ भी चाहिए, उसके लिए धैर्य की जरूरत होती है।
Something different kind of news.
Super news