मंडलीय पावरलिफ्टिंग में महिला खिलाड़ियों का जलवा, पदकों की बरसात

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • कानपुर मंडलीय पावरलिफ्टिंग, ओपन बेंच प्रेस और इंटर स्कूल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन

Kanpur 23 March: सेठ मोतीलाल खेड़िया सनातन धर्म विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित कानपुर मंडलीय पावरलिफ्टिंग, डेडलिफ्ट ओपन बेंच प्रेस चैंपियनशिप (पुरुष/महिला) के दूसरे दिन महिला खिलाड़ियों ने दमखम दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

महिला पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक विजेता

स्वर्ण पदक विजेता:

श्रेया गौर, नैंसी कटियार, सृष्टि यादव, मनीषा कटियार, शर्मिला सिंह, सिमरन, रिया सिंह, शिवानी वर्मा, मधु, अनामिका महेश्वरी, वान्या चतुर्वेदी, अंजली मिश्रा, देवांजना मिश्रा, सिमरन खूंटिया, आकांक्षा नंदन, आभा शर्मा।

🥈 रजत पदक विजेता:

शिवानी सिंह, कशिश सिंह, शगुन यादव, पूजा देवी, लाभांशी सिंह।

🥉 कांस्य पदक विजेता:

श्रुति वर्मा, सिया यादव।

इंटर स्कूल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में बालिकाओं का दमदार प्रदर्शन

स्वर्ण पदक विजेता:

तनुष्का सिंह, अंशी मौर्य, नैंसी कटियार, श्रेया यादव, शगुन यादव।

🥈 रजत पदक विजेता:

प्रियांशी मौर्य, तृषा।

🥉 कांस्य पदक विजेता:

श्रेया गौर।

महिला जिला ओपन बेंच प्रेस चैंपियनशिप में विजेताओं का जलवा

स्वर्ण पदक विजेता:

मनीषा कटियार, शिवानी सिंह, रिया सिंह, राम कुमारी, शिवानी वर्मा, मीनाक्षी मिश्रा, लाभांशी सिंह, वान्या चतुर्वेदी, अंजली मिश्रा, सिमरन कुंतिया, आकांक्षा नंदन।

उद्घाटन में गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी

प्रतियोगिता के दूसरे दिन उद्घाटन समारोह में श्री राजेश शुक्ला (संरक्षक, इंडियन पावरलिफ्टिंग फेडरेशन), श्री उमेश शुक्ला (अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन), गौरव सिंह (संकरा आइज कोऑर्डिनेटर), गौरव द्विवेदी (पूर्व मंडल अध्यक्ष), राजकिशोर यादव (पार्षद, नवाबगंज), वीरेंद्र सिंह लाल (पार्षद, पुराना कानपुर), सत्यम त्रिपाठी (जिला सदस्य, भाजपा) सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव श्री राहुल शुक्ला, कानपुर पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव सौरभ गौर सहित कई गणमान्य लोगों ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

संघ और अतिथियों ने विजेताओं को दी शुभकामनाएं

प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी गई। अधिकारियों और संघ के सदस्यों ने कहा कि यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।

 

Leave a Comment