- संडे लीग (स्पार्क कप) में खेले गए रोमांचक मुकाबले
Kanpur 16 March: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित संडे लीग (स्पार्क कप) में रविवार को खेले गए मुकाबलों में 16 टू 60 क्लब और पटेल प्रॉपर्टीज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। 16 टू 60 क्लब ने मयूर मिरेकल्स को 5 विकेट से हराया, जबकि पटेल प्रॉपर्टीज ने क्रेज़ी रेंजर्स को 7 विकेट से मात दी।
ललित शर्मा के शतक से 16 टू 60 क्लब की जीत
स्थान: सप्रू मैदान
मयूर मिरेकल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 9 विकेट पर 247 रन बनाए। लविश ने 74, रहमान ने 44, सौरभ सिंह ने 30 और अंकुर पांडे ने 24 रन का योगदान दिया। फराज, हेमंत और शुभम ने 2-2 विकेट लिए।
इसके जवाब में 16 टू 60 क्लब ने 29 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाकर जीत हासिल की। ललित शर्मा ने 105, प्रनव ने 72, फराज ने 26 और दिव्यांशु ने नाबाद 21 रन बनाए। गेंदबाजी में राम सिंह ने 55 रन देकर 2 विकेट लिए। ललित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
गौरव पाठक के शतक से पटेल प्रॉपर्टीज विजयी
स्थान: कानपुर साउथ मैदान
क्रेज़ी रेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.3 ओवर में 211 रन बनाए। मो. जावेद ने 106, अभिषेक यादव ने 38 और हिमांशु प्रधान ने 30 रन बनाए। रविंद्र आनंद और गौरव पाठक ने 3-3 विकेट, जबकि शैलेंद्र ने 2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पटेल प्रॉपर्टीज ने 25.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाकर मैच जीत लिया। गौरव पाठक ने नाबाद 111 और रोहित राजपाल ने नाबाद 52 रन बनाए। गेंदबाजी में देवेंद्र ने 32 रन देकर 2 विकेट लिए। गौरव पाठक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।