सीसामऊ सुपर किंग्स ने किया धमाका, जीता KPL 2025 का खिताब

 

 

  • ग्रीन पार्क में रोमांचक फाइनल, मयूर मिरेकल्स को 29 रनों से हराया
  • आदर्श सिंह की तूफानी सेंचुरी ने बदला खेल 
  • सीसामऊ सुपर किंग्स ने 216 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया
  • मयूर मिरेकल्स के अमित पचरा का संघर्ष रहा बेकार
  • सुपर किंग्स के अभिनव, अंकुर और सत्यम ने झटके अहम विकेट

 

Kanpur 11 March: ग्रीन पार्क में हुए कानपुर प्रीमियर लीग (KPL) 2025 के खिताबी मुकाबले में सीसामऊ सुपर किंग्स ने बड़ा उलटफेर करते हुए मयूर मिरेकल्स को 29 रनों से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

पूरी प्रतियोगिता में अविजित रही मयूर मिरेकल्स की टीम फाइनल में उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी और उसे उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा।

आदर्श सिंह की विस्फोटक सेंचुरी ने पलटा खेल

सीसामऊ सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 216 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

✔️ कप्तान आदर्श सिंह ने मात्र 61 गेंदों पर 110 रन ठोक डाले।

✔️ उनकी पारी में 8 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।

✔️ अभिषेक पांडे (52) और सार्थक लोहिया (39) ने भी दमदार योगदान दिया।

अमित पचारा का संघर्ष रहा बेकार, मयूर मिरेकल्स की हार

216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मयूर मिरेकल्स की टीम 8 विकेट पर 187 रन ही बना सकी।

✔️ अमित पचारा ने संघर्षपूर्ण 87 रनों की शानदार पारी खेली।

✔️ अन्य बल्लेबाज कोई खास योगदान नहीं दे सके।

✔️ सीसामऊ सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।

सुपर किंग्स के गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन

सीसामऊ सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने फाइनल में कमाल कर दिया।

✔️ अभिनव शर्मा ने 3 विकेट झटके।

✔️ अंकुर पवार और सत्यम पांडे ने 2-2 विकेट लिए।

✔️ सटीक गेंदबाजी से मयूर मिरेकल्स को दबाव में ला दिया।

आदर्श सिंह बने ‘मैन ऑफ द मैच’

आदर्श सिंह को उनकी तूफानी बल्लेबाजी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया।

✔️ KPL 2025 में कुल 6 टीमों के बीच 18 मुकाबले खेले गए।

✔️ प्रतियोगिता की शुरुआत 2 मार्च 2025 को हुई थी।

✔️ कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संजय कपूर ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

KPL 2025: कानपुर क्रिकेट का सबसे बड़ा इवेंट

KPL 2025 का आयोजन कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा भव्य रूप से किया गया।

✔️ इस टूर्नामेंट ने युवा क्रिकेटरों को अपना हुनर दिखाने का बड़ा मंच दिया।

✔️ आयोजन को और भी बड़ा और प्रोफेशनल बनाने की दिशा में प्रयास किए गए।

✔️ ग्रीन पार्क स्टेडियम में हुए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

 

Leave a Comment