- अंडर-23 एक दिवसीय चैंपियनशिप के लिए टीम घोषित, कानपुर की बेटियों ने फिर बढ़ाया मान
Kanpur 03 March: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) द्वारा घोषित अंडर-23 एक दिवसीय चैंपियनशिप टीम में कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) की पांच महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ है। यह चयन कमला क्लब में संपन्न हुए कैंप के बाद किया गया।
शिप्रा गिरी को मिली कमान
टीम की कप्तानी प्रयागराज की शिप्रा गिरी को सौंपी गई है। यूपी टीम 5 मार्च से तिरुवनंतपुरम में कर्नाटक के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी।
चयनित खिलाड़ी और उनके कोच
कानपुर से चयनित पांच खिलाड़ियों के नाम और उनके प्रशिक्षक इस प्रकार हैं:
- एकता सिंह (बल्लेबाज) – कोच: आशीष यादव (सिंघानिया मैदान)
- तृप्ति सिंह (बल्लेबाज) – कोच: कपिल पांडे (रोवर्स मैदान)
- अर्चना देवी (ऑफ ब्रेक गेंदबाज) – कोच: कपिल पांडे (रोवर्स मैदान)
- गरिमा यादव (तेज गेंदबाज) – कोच: मोइनुद्दीन सिद्दीकी (जीआईसी मैदान)
- श्वेता वर्मा (विकेटकीपर) – कोच: कपिल पांडे (रोवर्स मैदान)
ये सभी खिलाड़ी पिछले वर्ष भी यूपी टीम का हिस्सा रह चुकी हैं।
केसीए अधिकारियों ने दी बधाई
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर, अध्यक्ष एसएन सिंह और सचिव कौशल कुमार सिंह ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।