- प्रदेशभर के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में करेंगे प्रतिभाग
Kanpur 23 February: उत्तर प्रदेश सीनियर स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 का सफल आयोजन 22 एवं 23 फरवरी को एलेन हाउस पब्लिक स्कूल, खलासी लाइन, कानपुर में संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में प्रदेशभर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और दमदार प्रदर्शन किया।
उद्घाटन एवं अतिथियों की उपस्थिति
चैंपियनशिप का उद्घाटन श्री श्याम बाबू गुप्ता एवं विधायक श्री सलिल विश्नोई द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दौरान श्री तुषार सैनी ने अतिथियों एवं खिलाड़ियों का अभिवादन किया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस टीम एवं साई (Sports Authority of India) की टीम ने भी भाग लिया।
सेंसर तकनीक से हुई प्रतियोगिता
इस बार प्रतियोगिता सेंसर तकनीक पर आधारित रही, जिससे खेल की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित की गई। समापन अवसर पर श्री प्रकाश पाल एवं जिला अध्यक्ष श्री दीपू पांडे ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
नेशनल चैंपियनशिप के लिए हुए खिलाड़ी चयनित
महासचिव डॉ. रजत आदित्य दीक्षित ने जानकारी दी कि स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप (नासिक) में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
महिला वर्ग के विजेता
1. पायल (फर्रुखाबाद) – स्वर्ण पदक
2. सानिया खान (साई, लखनऊ) – स्वर्ण पदक
3. प्रीति बघेल (आगरा) – रजत पदक
4. मुस्कान राजपूत (फर्रुखाबाद) – कांस्य पदक
पुरुष वर्ग के विजेता
1. ऋषि राय (यूपी पुलिस) – स्वर्ण पदक
2. कार्तिक चौरसिया (कानपुर) – रजत पदक
3. मोहित यादव (फिरोजाबाद) – कांस्य पदक
4. निशित यादव (गाजियाबाद) – स्वर्ण पदक
5. आकाश (बुलंदशहर) – रजत पदक
6. अतुल कुमार वर्मा (कानपुर) – कांस्य पदक
7. शिवम (बुलंदशहर) – स्वर्ण पदक
8. रुशिल चौहान (गाजियाबाद) – रजत पदक
9. सौरभ चंद्र (इटावा) – कांस्य पदक
10. सुरेंद्र (बरेली) – कांस्य पदक
प्रतिष्ठित आयोजन में गणमान्य लोगों की उपस्थिति
इस प्रतियोगिता के दौरान सतीश कुमार, आकाश जी, सुशांत गुप्ता, संदीप कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस सफल आयोजन ने प्रदेश के खिलाड़ियों को एक बेहतरीन मंच प्रदान किया और अब विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।