राज्य यूथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए कानपुर जिला टीम चयन 21 फरवरी को

 

 

  • लखनऊ में होगी 20वीं उत्तर प्रदेश राज्य यूथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता

Kanpur 20 February: उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में 20वीं उत्तर प्रदेश राज्य यूथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 01 और 02 मार्च को गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ में किया जाएगा।

जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन, कानपुर के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र कुमार पांडेय ने जानकारी दी कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कानपुर जिले की बालक एवं बालिका टीमों का चयन ट्रायल शुक्रवार, 21 फरवरी को अपराह्न 4 बजे से अरमारीना स्टेडियम, अरमापुर, कानपुर में किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया एवं आवश्यक योग्यताएं

  • भाग लेने वाले खिलाड़ियों का जन्म वर्ष 2008 या 2009 में होना अनिवार्य है।
  • ट्रायल पूरी तरह निशुल्क होगा।
  • खिलाड़ियों को 21 फरवरी को अपराह्न 4 बजे तक अपनी एंट्री वरिष्ठ संयुक्त सचिव श्री दिनेश सिंह भदौरिया, सचिव श्री जी.के. गुप्ता एवं कोच श्री शिव यादव के समक्ष दर्ज करानी होगी।

दस्तावेज़ एवं आवश्यक जानकारी

  • आयु प्रमाण पत्र: 10वीं परीक्षा की सनद या शासन द्वारा जारी प्रमाण पत्र।
  • पहचान पत्र: आधार कार्ड की मूल एवं एक फोटोकॉपी।
  • फोटो: एक पासपोर्ट साइज फोटो जमा करनी होगी।

राज्य प्रतियोगिता के लिए एंट्री प्रक्रिया

राज्य प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे, जो 23 फरवरी तक ₹500/- की एंट्री फीस के साथ AFI (Athletics Federation of India) रजिस्ट्रेशन नंबर (AFI UID नंबर) उपलब्ध कराएंगे।

Leave a Comment