सुब्रत तिवारी के ऑलराउंड प्रदर्शन से डायमंड सेमीफाइनल में पहुंची

 

  • 77 रनों से राइडर्स को हराया, सुब्रत तिवारी को मैन ऑफ द मैच

Kanpur 19 February:  सुपीरियर स्पिरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित प्रथम आनंद राव पाटिल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर हरा पत्ता कप में डायमंड टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राइडर्स को 77 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। इस जीत में सुब्रत प्रसाद तिवारी का ऑलराउंड प्रदर्शन अहम रहा, जिन्होंने 28 रन बनाने के साथ 4 विकेट भी झटके।

डायमंड की दमदार बल्लेबाजी, देवांश का अर्धशतक

डायमंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। देवांश ने 73 रन, शिवांश यादव ने 38 रन, सचिन ने 29 रन, और सुब्रत तिवारी ने 28 रन बनाकर टीम का स्कोर 35 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन तक पहुंचाया। राइडर्स के लिए सौरभ जायसवाल, शौर्य और हर्षित ने 2-2 विकेट चटकाए।

राइडर्स की पारी लड़खड़ाई, सुब्रत तिवारी का गेंदबाजी में जलवा

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइडर्स की टीम 31 ओवर में 174 रन पर ऑलआउट हो गई। सिद्धार्थ सिंह ने 73 रन और देवांश तिवारी ने 37 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज प्रभाव नहीं छोड़ सके। डायमंड की ओर से सुब्रत तिवारी ने 4 विकेट, जबकि दिव्यांश त्रिपाठी ने 3 विकेट लेकर राइडर्स की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। डायमंड के ऑलराउंडर सुब्रत तिवारी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार केसीए सचिव कौशल सिंह ने प्रदान किया।

 

डॉ. अभिषेक बाजपेई ने खिलाड़ियों को दी चोट से बचने की सलाह

मैच का उद्घाटन फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अभिषेक बाजपेई ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद उन्हें चोटों से बचाव और सही एक्सरसाइज करने की सलाह दी।

कल खेला जाएगा पहला सेमीफाइनल

प्रतियोगिता सचिव प्रमोद पाटिल ने जानकारी दी कि पहला सेमीफाइनल सुपीरियर स्पिरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी और नेशनल यूथ के बीच गुरुवार सुबह 9 बजे साउथ ग्राउंड में खेला जाएगा।

 

Leave a Comment