- मैदान के हर हिस्से का बारीकी से अवलोकन किया और 2 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट की तैयारियों पर चर्चा की
Kanpur 7 February: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित कानपुर प्रीमियर लीग (KPL) के सजीव प्रसारण को लेकर डीडी स्पोर्ट्स की टीम ने ग्रीन पार्क स्टेडियम का निरीक्षण किया। अभिषेक अग्रवाल के नेतृत्व में आई टीम ने मैदान के हर हिस्से का बारीकी से अवलोकन किया और 2 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट की तैयारियों पर चर्चा की।
डीडी स्पोर्ट्स टीम ने तैयारियों पर जताई संतुष्टि
निरीक्षण के दौरान दूरदर्शन टीम ने अब तक की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया और आयोजन के सफल प्रसारण के लिए आवश्यक तकनीकी पहलुओं पर विचार-विमर्श किया।
निरीक्षण में प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान केपीएल कमिश्नर अश्वनी कोहली, संजय तिवारी, डॉ. स्टेनले ब्राउन, भूपेंद्र सिंह, बिंदा जायसवाल, अहमद अली और अमित मिश्रा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की।