कैंप फायर में जिला मुख्यालय आयुक्त ने बांधा समां

 

 

  • स्काउट-गाइड बच्चों को मिली नई प्रेरणा

 

Kanpur 10 January: हर सहाय जगदम्बा सहाय इंटर कॉलेज में कैंप फायर का आयोजन हुआ, जहां मुख्य अतिथि जिला मुख्यालय आयुक्त और बीएनएसडी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अमर सिंह ने प्रेरणादायक पंक्तियों से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा, “यूं तो जिंदगी में दिन हजारों हजार होते हैं, जिंदगी जिंदगी से मिले चंद लम्हे ही पास होते हैं।”

प्रशिक्षण और गतिविधियां

कैंप फायर बेसिक कोर्स के चौथे दिन स्काउट-गाइड बच्चों को प्रगतिशील प्रशिक्षण, कैंपिंग और हाइकिंग, मर्यादा सभा, वर्गीकरण और स्काउट गाइड संबंधित पुस्तकों की जानकारी दी गई। यह प्रशिक्षण लीडर ऑफ द कोर्स स्काउट सुरेंद्र यादव और गाइड नीता त्रिपाठी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

प्रशिक्षकों की भूमिका

प्रशिक्षक अनीता अवस्थी, महेंद्र कुमार, और वीरेंद्र कुमार ने बच्चों को स्काउट-गाइड की विभिन्न गतिविधियों और मर्यादाओं की जानकारी दी।

सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर डॉ. पंकज शुक्ल, सर्वेश तिवारी, कौशल राय, और प्रीति तिवारी जैसे गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जिला सचिव सर्वेश तिवारी ने आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डाला।

 

Leave a Comment