- महाराजा तेज सिंह स्मारक राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सम्पन्न
Kanpur 03 January: मैनपुरी क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित महाराजा तेज सिंह स्मारक राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन (के०सी०ए०) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आगरा क्रिकेट एसोसियेशन को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
घातक गेंदबाजी से आगरा की टीम बिखरी
क्रिश्चियन कॉलेज मैदान, मैनपुरी में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में आगरा क्रिकेट एसोसियेशन की टीम 19.2 ओवरों में सिर्फ 86 रन पर सिमट गई।
ध्रुव ने टीम के लिए 36 रन बनाए। अनमोल पांडे (8 रन पर 2 विकेट), सतनाम सिंह (14 रन पर 2 विकेट), और शशांक अवस्थी (17 रन पर 2 विकेट) ने घातक गेंदबाजी की और आगरा के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया।
सुमित और अमन ने दिलाई आसान जीत
के०सी०ए० एकादश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 14.4 ओवरों में 4 विकेट पर 88 रन बनाकर जीत हासिल की।
सुमित सिंह राठौर ने 28 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। अमन यादव ने 20 रनों का योगदान दिया। आगरा के अनिल धाकरे ने 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
कोच प्रेम कुमार ने टीम की इस उपलब्धि पर खुशी जताई और खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
पुरस्कार वितरण
- मैन ऑफ द मैच: अनमोल पांडे
- प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: सतनाम सिंह
परिणाम: के०सी०ए० ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा किया।